advertisement
बांद्रा स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ जमा होने को लेकर एक मराठी चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. पत्रकार को उस्मानाबाद से गिरफ्तार किया गया है और उसे मुंबई लाया जा रहा है. इस चैनल पर खबर चली थी कि प्रवासी मजदूरों को गांव वापस भेजने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है.
इसके साथ ही नवी मुंबई से एक विनय दुबे नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने फेसबुक पर एक आठ मिनट का वीडियो शेयर किया था और उत्तर भारतीयों से कहा था कि जिन्हें भी अपने गांव लौटना है वो उससे मैसेज करें.
बता दें कि मंगलवार को मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्टेशन पर मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा. लॉकडाउन तोड़कर और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए ये मजदूर मांग कर रहे थे कि या तो खाना दो या घर जाने दो. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन्हें स्टेशन से भगाया.
उधर सत्तापक्ष का आरोप है कि मजदूरों के स्टेशन पर उमड़ आने के पीछे किसी की साजिश है क्योंकि अफवाह फैलाई गई कि बांद्रा से स्पेशल ट्रेन चलेगी.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि ट्रेन शुरू होने का एक मैसेज सर्कुलेट होने के बाद मजदूर बांद्रा स्टेशन पर जमा हुए. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि - अफवाह किसने फैलाई, ये पता लगाने के लिए जांच बिठा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)