Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में ओला कैब ड्राइवर गिरफ्तार

महिला को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में ओला कैब ड्राइवर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक 20 साल के आरोपी सरज अंसारी को बुधवार को बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फाइल फोटो: PTI)
i
null
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

मुंबई में एक महिला को अश्लील वीडियो भेजने और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में ओला कैब के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. एक प्राइवेट कंपनी में काम करने इस महिला का आरोप है कि ड्राइवर उसे पिछले तीन दिनों से परेशान कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक 20 साल के आरोपी सरज अंसारी को बुधवार को बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक पुलिस ऑफिसर ने कहा,

‘‘महिला ने अपने बयान में बताया कि उसने नवी मुंबई के ऐरोली स्थित अपने घर जाने के लिए शनिवार दोपहर को कैब बुक की थी. महिला ने यात्रा के दौरान पाया कि कैब चालक लापरवाही से कार चला रहा था. महिला ने चालक को ऐसा नहीं करने को कहा’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अंसारी ने महिला से कहा कि वह अपने हिसाब से ही कार चलाएगा. उसने कुछ समय बाद कार चलाते हुए ही मोबाइल पर बात करना शुरू कर दिया. महिला ने उसे ऐसा करने से रोका.’’ पुलिस ने बताया कि अंसारी इस बात से चिढ़ गया और उसने महिला से कार से उतरने को कहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि महिला बिल देने के बाद बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में उतर गई जिसके बाद उसने अंसारी के व्यवहार के बारे में ओला में शिकायत की.

पुलिस ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कंपनी ने चालक का पांच दिन का भुगतान काट लिया. इस बात से नाराज अंसारी ने शिकायतकर्ता को फोन करके आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.

उसने कहा, ‘‘मंगलवार को महिला को किसी अज्ञात नंबर से मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो मिला. महिला को इसके पीछे अंसारी का हाथ होने का शक हुआ. उसने इस मामले में पुलिस से शिकायत की.’’

पुलिस ने बताया कि अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 -डी (पीछा करना) कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ सकता है COVID-19,हम टेस्ट क्यों नहीं कर रहे?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT