Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: कुछ और लोग गिरफ्तार, पूरे रैकेट के कनेक्शन जोड़ रही NCB

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: कुछ और लोग गिरफ्तार, पूरे रैकेट के कनेक्शन जोड़ रही NCB

Mumbai Drug Case| जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार हुए श्रेयस नायर का आर्यन खान से लिंक है

ऋत्विक भालेकर
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>NCB ने ड्रग्स मामले में की गिरफ्तारी</p></div>
i

NCB ने ड्रग्स मामले में की गिरफ्तारी

(फोटो: एरम गौर/क्विंट)

advertisement

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी (Mumbai Drug Case) मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इन सभी आरोपियों का कनेक्शन क्रूज ड्रग्स मामले से है. एनसीबी लगातार पकड़े गए आरोपियों के वॉट्सऐप चैट से लोगों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी हो रही है. अब तक इस मामले में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का भी नाम शामिल है.

मुंबई में क्रूज शिप पार्टी के मामले में कोर्ट ने अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दरिया, एविन साहू को 11 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. चारों आरोपियों को 5 अक्टूबर की सुबह गिरफ्तार किया गया था.

श्रेयस नायर का आर्यन खान से लिंक

मुंबई एनबीसी ने ड्रग्स मामले में श्रेयस नायर को भी 4 अक्टूबर की देर शाम गिरफ्तार किया. श्रेयस नायर को एनसीबी ने गोरेगांव से छापेमारी के बाद कस्टडी में लिया था. अब तक की जांच में सामने आया है कि श्रेयस नायर का आर्यन खान से लिंक है.

श्रेयश नायर आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का काफी करीबी दोस्त है, श्रेयश का नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल से चैट्स में सामने आया है. NCB सूत्रों के मुताबिक श्रेयश नायर भी इस रेव पार्टी में जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वो नहीं जा पाया.

बताया जा रहा है कि सोमवार 4 अक्टूबर की देर रात NCB के अधिकारी आरोपी अरबाज मर्चेंट को मुंबई के कई इलाकों में जांच के लिए ले गए थे. NCB ने कोर्ट में दी जानकारी के मुताबिक आरोपियों के वॉट्सऐप चैट से ड्रग्स तस्करी से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं. जिसके चलते NCB अब उन जगहों ओर छापेमारी कर रही है, जहां से ये पूरा रैकेट चलाया जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीन ड्रग पैडलर्स से चल रही पूछताछ

इस ऑपरेशन में कुल तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है. हाई प्रोफाइल क्लाइंट को ड्रग्स मुहैया करने वाले ड्रग्स पेडलर्स में से ही ये तीनों लोग हैं. इनसे पूछताछ के बाद कुछ और बड़े नाम के खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.

मुंबई क्रूज पार्टी मामले में अब तक NCB ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद इन 8 लोगों को 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी में भेजा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2021,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT