Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: कोरोना की वजह से गांव लौटे डब्बेवाले, जल्द वापसी मुश्किल

मुंबई: कोरोना की वजह से गांव लौटे डब्बेवाले, जल्द वापसी मुश्किल

कई डब्बेवाले अपने गांवों में खेती कर रहे हैं

रौनक कुकड़े
भारत
Updated:
कई डब्बेवाले अपने गांवों में खेती कर रहे हैं
i
कई डब्बेवाले अपने गांवों में खेती कर रहे हैं
(फोटो: Quint 

advertisement

लाखों मुंबईकरों को समय पर खाना पहुंचाने वाले मुंबई के डब्बेवाले लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने गांव लौट चुके हैं. अधिकतर डब्बेवाले अपने गांवों में खेती-किसानी कर रहे हैं. डब्बेवाले संगठन के प्रवक्ता विलास शिंदे ने बताया कि 95% डब्बेवाले मुंबई छोड़ फिलहाल अपने गांव वापस जा चुके हैं. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन को बंद करने के ऐलान के बाद से ही डब्बे की सर्विस भी बंद है.

मुंबई में डब्बेवालों की सर्विस 100 साल पुरानी है. समय पर ग्राहकों तक टिफिन पहुंचा कर डब्बेवालों की पहचान बनी है. COVID-19 के संकट ने डब्बेवालों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए कई डब्बेवाले अपने-अपने गांव लौट गए हैं.

विलास शिंदे भी पुणे जिले में अपने भाई के साथ खेती कर रहे हैं. विलास का कहना है मुंबई में हालात खराब हैं और ऐसी स्थिति में काम करना मुमकिन नहीं था, लिहाजा गांव लौटने का फैसला किया. अगर मुंबई की बात करें तो डब्बेवाले रोज 2 लाख डब्बों की सर्विस पूरी मुंबई में देते हैं. इसके लिए करीब 5 हजार लोग काम करते थे.

'जब तक स्थिति नहीं सुधरती, सर्विस शुरू हो पाना मुश्किल'

सुभाष तलेकर डब्बेवाले संगठन के प्रमुख हैं. उन्होंने क्विंट को बताया कि वो 2 महीने पहले अपने परिवार के साथ पुणे जिले के गाडाड गांव आ गए थे और वहां अपने खेत में चावल की खेती कर रहे हैं. तलेकर का कहना है कि जब तक मुंबई में हालात पूरी तरह सुधर नहीं जाते, तब तक डब्बा सर्विस शुरू हो पाना मुश्किल लग रहा है.

तलेकर ने कहा, "सबसे बड़ी अड़चन लोकल ट्रेन का बंद होना और दूसरा कई रिहायशी इमारतों में बाहर के व्यक्ति के आने पर पाबंदी है. ऐसे में कैसे डब्बा सर्विस दे पाएंगे. इसलिए लगता है कि जब तक हालात ठीक नहीं होते, तब तक गांव में ही रहना ठीक है."

लॉकडाउन की वजह से शुरूआती महीनो में डब्बेवालों को बड़ा नुकसान हुआ. लिहाजा सरकार को डब्बेवालों की आर्थिक मदद करनी चाहिए. सीएम उद्धव ठाकरे को इस विषय पर पत्र भी लिखा. 100 सालों से मुंबईकरों की भूख मिटाने का काम कर रहे हैं, अब जब डब्बेवाले संकट में हैं तो सरकार को ध्यान देना चाहिए. सरकार ने अब तक हमारी मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया है. हम मांग करते हैं कि सीएम ठाकरे जल्द से जल्द हमें राहत दें. 
सुभाष तलेकर, डब्बेवाले संगठन के प्रमुख

ऐसा नहीं है कि सभी डब्बेवाले खेती कर रहे हैं. कुछ लोग पुणे के महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) में मजदूरी का काम भी कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से उत्तर भारत से पुणे काम करने आए प्रवासी मजदूर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह खाली है और आसानी से काम मिल जाता है. तलेकर का कहना है कि अगर गांव में ठीक-ठाक काम मिल जाए तो शायद कई डब्बेवाले मुंबई का रुख करने का विचार भी छोड़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jul 2020,10:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT