Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई हादसे पर भड़की जनता, प्रियंका बोलीं-वक्त पर एक्शन क्यों नहीं

मुंबई हादसे पर भड़की जनता, प्रियंका बोलीं-वक्त पर एक्शन क्यों नहीं

मुंबई के डोंगरी इलाके में गिरी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई के डोंगरी इलाके में गिरी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग
i
मुंबई के डोंगरी इलाके में गिरी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग
(फोटो: AP, Twitter)

advertisement

मुंबई के डोंगरी इलाके में 16 जुलाई की सुबह बड़ा हादसा हो गया. डोंगरी में एक चार मंजिला बिल्डिंग ढह गई, जिससे अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग अभी भी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

पीएम ने कहा कि मुंबई के डोंगरी में इमारत का ढहना पीड़ा देने वाला है.

‘जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी बचाव कार्यों पर काम कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ हताहत नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं .’

मुंबई में हुए इस बड़े हादसे का ठीकरा कांग्रेस और पब्लिक ने महाराष्ट्र सरकार पर फोड़ा.

कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस से राहत कार्य में मदद करने की गुजारिश की. उन्होंने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा,

‘हाल में घटी ये तीसरी घटना है। आखिर क्यों समय रहते इस पर कुछ एक्शन नहीं लिया जाता? ’
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे की जांच करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि अभी 15 परिवारों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिलिंद देवड़ा ने लिखा, ‘डोंगरी में 4 माले की बिल्डिंग गिरने की खबर है। वहां के विधायक अमीन पटेल जी से लगातार संपर्क में हूं जो घटनास्थल पर मौजूद हैं और मैं अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ भी संपर्क में हूं. मेरा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह राहत कार्य में सहयोग करें.’

कांग्रेस ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की हरसंभव मदद करने को कहा है.

डोंगरी में राहत बचाव कार्य जारी है. तंग गलियां होने के चलते मलबा हटाने और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2019,05:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT