advertisement
जानी- मानी कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील के डबल मर्डर केस में हिरासत में लिए गए चार आरोपियों की पूछताछ में नए खुलासे हुए हैं.
चारों आरोपियों ने बताया है कि इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी विद्या राजभर के ठिकानों की जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक, विद्या राजभर की गिरफ्तारी से इस बात का पता चलेगा कि कहीं ये हत्याकांड हेमा और उसके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर तो अंजाम नहीं दिया गया. या हेमा और उनके वकील की हत्या की सुपारी हेमा के पति चिंतन उपाध्याय ने दी थी.
इस बीच पुलिस ने विद्या के कांदिवली वेस्ट वाले गोदाम को सील कर दिया है. हेमा और उनके वकील की लाश इसी गोदाम के पास वाले गटर से बरामद की गई थी. विद्या राजभर कांदिवली वेस्ट के शम्सी हाउसिंग सोसाइटी में रहता है और इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.
वाराणसी से गिरफ्तार इस हत्याकांड का एक और आरोपी ये कुबूल चुका है कि विद्या राजभर के कहने पर ही उसने हेमा और उनके वकील की हत्या की थी. इस मामले में अबतक शिवकुमार के अलावा तीन और लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
वाराणसी से गिरफ्तार आरोपी शिवकुमार ने अपने कुबूलनामे में बताया है कि शुक्रवार को उसने हेमा को मिलने के लिए बुलाया और हेमा से पांच लाख रुपए के शेयर को लेकर उसकी बहस भी हुई थी.
पुलिस फिलहाल मुख्य आरोपी विद्या राजभर की तलाश में जुटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)