advertisement
आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक अधिकारी का नाम लगातार चर्चा में है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर इस केस को लेकर लगातार आरोप लग रहे हैं. महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज पार्टी एनसीपी ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद एनसीबी और खुद समीर वानखेड़े ने सामने आकर सफाई दी है. वानखेड़े ने नवाब मलिक के तमाम आरोपों का जवाब भी दिया है.
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार एनसीबी पर हमलावर हैं. उन्होंने अब एजेंसी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि वो बॉलीवुड से वसूली का धंधा चलाते हैं. मलिक ने आरोप लगाए कि जब कोरोनाकाल के दौरान फिल्म इंडस्ट्री दुबई और मालदीव से काम कर रही थी तो समीर वानखेड़े अपने परिवार के साथ वहीं थे. इसे लेकर नवाब मलिक ने एनसीबी से सवाल पूछे. जिस पर अब एजेंसी की तरफ से एक लिखित जवाब दिया गया है.
एनसीबी ने अपने बयान में कहा है कि समीर वानखेड़े के खिलाफ गलत जानकारी फैलाई जा रही है. एनसीबी ने बताया,
एनसीबी के इस प्रेस नोट के बाद खुद समीर वानखेड़े सामने आए और उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. वानखेड़े ने कहा,
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया है कि समीर वानखेड़े एक साल के अंदर जेल में होंगे. इस पर भी वानखेड़े ने उन्हें जवाब दिया. एनसीबी जोनल डायरेक्टर ने कहा कि,
"मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं. वो (नवाब मलिक) बड़े मंत्री है. ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं. जो फोटो जारी हुई हैं, वो मुंबई की हैं. सच्चाई को कोई चीज की आंच नहीं. जहां से जो पता लगाना है लगाइए, एयरपोर्ट और मेरे पासपोर्ट से भी डेटा लीजिए."
समीर वानखेड़े ने कहा कि पिछले 15 दिनों से लगातार मेरे परिवार और मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने अधिकारियों से बात करके लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)