advertisement
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक क्रूज जहाज पर पार्टी में छापेमारी के बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan), अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया और अब 7 अक्टूबर तक हिरासत में भेज दिया.
मामले में पांच अन्य लोगों- नुपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को भी गिरफ्तार किया गया है. यहां एक नजर डालते हैं कि मुंबई ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए लोग कौन हैं...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज मर्चेंट पेशे से एक एक्टर हैं. एनसीबी ने रिमांड रिक्वेस्ट में कहा है कि 26 साल का अरबाज मुंबई के बांद्रा का रहने वाला है. अरबाज कथित तौर पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का करीबी दोस्त है.
सोशल मीडिया पर फोटोज में वो आर्यन की बहन सुहाना और अनन्या पांडे के साथ हैंगआउट करते नजर आ रहा है.
रिमांड अर्जी में कहा गया है कि मुनमुन मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वह कथित तौर पर एक बिजनेस परिवार से आती हैं और पेशे से एक फैशन मॉडल हैं.
छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए बाकी लोगों के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहक जसवाल, नुपुर सारिका और गोमित चोपड़ा दिल्ली के रहने वाले हैं. मोहक और नुपुर कथित तौर पर फैशन डिजाइनर हैं, जबकि गोमित एक हेयर स्टाइलिस्ट और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)