मुंबई के BPCL रिफाइनरी में लगी आग, अब तक 45 लोग घायल

जोरदार विस्फोट के साथ लगी आग

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
आग लगने के बाद मुंबई रिफाइनरी से उठता हुआ धुंआ
i
आग लगने के बाद मुंबई रिफाइनरी से उठता हुआ धुंआ
(फोटोः PTI)

advertisement

मुंबई के भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की रिफाइनरी में लगी भयावह आग में कम से कम 45 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंबई के पूर्वी उपनगर चेंबूर में स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी में यह घटना बुधवार दोपहर में हुई.

जोरदार विस्फोट के साथ लगी आग

स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के मुताबिक, आग लगने के बाद एक जोरदार विस्फोट हुआ और आस-पास काले धुएं की एक मोटी चादर बिछ गई, जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. विस्फोट की आवाज पोवाई और सियोन के इलाकों तक में सुनाई दी.

बीपीसीएल के प्रवक्ता ने कहा कि रिफाइनरी प्लांट कैंपस के भीतर हाइड्रोकैकर संयंत्र के कंप्रेशर शेड में आग लग गई थी. यह आग इस प्लांट से सटे दूसरे प्लांट में तेल लीकेज होने की वजह से लगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीपीसीएल प्रवक्ता ने बताया, घटना दोपहर पौने तीन बजे की है. शुरू में बीपीसीएल के फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन बाद में मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने में मदद के लिए करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां और पांच बड़े टैंकर भेजे. अन्य संस्थानों ने भी अपनी दमकल की गाड़ियां भेजीं. अब आग पर काबू पा लिया गया.

जिस प्लांट में आग लगी थी. फिलहाल उसे बंद कर दिया गया है, लेकिन इस कैंपस में बाकी काम अब सामान्य रूप से हो रहे हैं.

बीपीएलसी ने कहा कि 20 घायलों को बीपीसीएल के मेडिकल केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उन्हें जाने दिया गया, जबकि 23 लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कम से कम चार लोगों को आब्जर्वेशन में रखा गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT