Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: घाटकोपर हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, आरोपी हिरासत में

मुंबई: घाटकोपर हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, आरोपी हिरासत में

मुख्य आरोपी नेता सुनील सिताप को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

द क्विंट
भारत
Updated:


 मंगलवार को हुए इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है
i
मंगलवार को हुए इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है
(फोटोः AP)

advertisement

मुंबई के घाटकोपर में मंगलवार को जर्जर हो चुकी चार मंजिला इमारत के गिरने के मामले में मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है. मलबे से अब तक 28 लोगों को निकाला गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं. इन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव का कार्य जारी है.

मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई थी. साईं दर्शन नाम की ये इमारत दामोदार पार्क में है.

चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह 10.43 बजे के आसपास इमारत अचानक ढह गई और धूल के गुबार के बीच उन्होंने कराहने के साथ मदद के लिए चिल्लाने की आवाजें सुनीं. मुंबई फायर ब्रिगेड, बीएमसी बचाव दल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का दल समेत अन्य 14 दमकल, बचाव वाहन, एंबुलेंस, जेसीबी तथा मेटल कटर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

यह इमारत बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के खतरनाक इमारतों की सूची में शामिल थी और छह महीने पहले ही उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्य आरोपी हिरासत में

इमारत गिरने की वजह ग्राउंड फ्लोर पर नर्सिंग होम में रेनोवेशन का काम चलना बताया जा रहा है. काम के दौरान बिल्डिंग से पिलर हटा दिया गया था, इस वजह से बिल्डिंग गिर गई. नर्सिंग होम शिवसेना के एक स्थानीय नेता सुनील सिताप द्वारा चलाया जा रहा था. सुनील सिताप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने सुनील को हिरासत में ले लिया है जहां उससे पुछताछ चल रही है.

सीएम ने दिए जांच के आदेश

मंगलवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी घटनास्थल पर हालातों का जायजा लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश दिया है और निगम आयुक्त अजय मेहता को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jul 2017,08:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT