Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई बारिश: मलाड, कल्याण, पुणे में 27 लोगों की मौत, विमान फिसला

मुंबई बारिश: मलाड, कल्याण, पुणे में 27 लोगों की मौत, विमान फिसला

मुंबई में नहीं थम रहा है बारिश का कहर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई में नहीं थम रहा है बारिश का कहर 
i
मुंबई में नहीं थम रहा है बारिश का कहर 
(फोटो:ANI)

advertisement

मुंबई में हो रही लगातार बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बारिश की वजह से मुंबई के मलाड और कल्याण में दीवार गिरने की खबर है. मलाड के पिंपरीपाड़ा में दीवार गिरने से 18 और कल्याण में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पुणे से भी कुछ ऐसी ही खबर है. यहां दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

लगातार हो रही बारिश के चलते कई कमजोर दीवारें गिरने की खबरें सामने आई हैं. सभी जगहों पर राहत बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबे लोगों को तुरंत निकाला गया. एनडीआरएफ मलबे में दबे कुछ लोगों को बचाने में कामयाब रही. दीवार गिरने की इन घटनाओं में कई लोग घायल हैं.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मलाड में दीवार गिरने की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'मलाड में दीवार गिरने से गई लोगों की जान की खबर सुनकर दुख हुआ. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. इस घटना में जान गंवाने वालों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्पाइस जेट का विमान फिसला

मुंबई में बारिश का आलम ये है कि यहां एयरपोर्ट पर एक विमान के फिसलने की भी खबर है. बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जयपुर से मुंबई आई स्पाइस जेट की फ्लाइट ने जैसे ही लैंड किया, वो रनवे पर फिसलने लगी. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए हैं. इसके बाद बारिश की वजह से अब मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे बंद कर दिया गया है.

मुंबई में मंगलवार को भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसके चलते मुंबई लोकल की भी कई सर्विस बंद करनी पड़ी हैं. वहीं कई ट्रेनें भी रद्दी की गईं है. बीएमसी ने स्कूल और सभी दफ्तर बंद करने का फैसला लिया है और सभी को सुरक्षित जगहों पर या घर पर ही रहने की सलाह दी गई है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jul 2019,08:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT