advertisement
मुंबई में हो रही लगातार बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बारिश की वजह से मुंबई के मलाड और कल्याण में दीवार गिरने की खबर है. मलाड के पिंपरीपाड़ा में दीवार गिरने से 18 और कल्याण में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पुणे से भी कुछ ऐसी ही खबर है. यहां दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मलाड में दीवार गिरने की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'मलाड में दीवार गिरने से गई लोगों की जान की खबर सुनकर दुख हुआ. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. इस घटना में जान गंवाने वालों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है.'
मुंबई में बारिश का आलम ये है कि यहां एयरपोर्ट पर एक विमान के फिसलने की भी खबर है. बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जयपुर से मुंबई आई स्पाइस जेट की फ्लाइट ने जैसे ही लैंड किया, वो रनवे पर फिसलने लगी. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए हैं. इसके बाद बारिश की वजह से अब मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे बंद कर दिया गया है.
मुंबई में मंगलवार को भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसके चलते मुंबई लोकल की भी कई सर्विस बंद करनी पड़ी हैं. वहीं कई ट्रेनें भी रद्दी की गईं है. बीएमसी ने स्कूल और सभी दफ्तर बंद करने का फैसला लिया है और सभी को सुरक्षित जगहों पर या घर पर ही रहने की सलाह दी गई है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)