Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में अंबेडकर की मूर्ति की ऊंचाई 100 फिट बढ़ाने का फैसला

मुंबई में अंबेडकर की मूर्ति की ऊंचाई 100 फिट बढ़ाने का फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में इस मूर्ति की आधारशिला रखी थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में इस मूर्ति  की आधारशिला रखी थी.
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में इस मूर्ति की आधारशिला रखी थी.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुंबई के इंदु मिल परिसर में डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रस्तावित मूर्ति की ऊंचाई 100 फुट तक बढ़ाए जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि प्रस्तावित मूर्ति की ऊंचाई पीठिका (कुर्सी) समेत 450 फुट हो जाएगी. मुंबई आई के जरिए मुंबईवासी शहर का विहंगम दृश्य देख सकेंगे.

उन्होंने कहा, "मंत्रिमंडल ने कांसे की मूर्ति और पीठिका की ऊंचाई 350 फुट से बढ़ाकर 450 फुट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है."

वित्त विभाग का भी प्रभार रखने वाले पवार ने कहा कि परियोजना अगले दो साल में पूरी होगी और इसके लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ढांचे में एक सभागार, एक पुस्तकालय और एक शोध केंद्र शामिल है. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) इस परियोजना के लिए नोडल एजेंसी होगा.

पवार ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल ने 'लंदन आई' की तर्ज पर बांद्रा- वर्ली सी लिंक के पास 'मुंबई आई' पर भी चर्चा की, बशर्ते कि सीआरजेड का कोई मुद्दा न आए.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में इसकी आधारशिला रखी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT