advertisement
मुंबई के कमला हिल्स कैंपस में लगी आग ने एक जिंदादिल लड़की की जान ले ली. 29 साल की खुशबू अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाने गई थी, लेकिन बर्थडे का केक काटने के कुछ ही मिनटों बाद पब में लगी आग ने उसकी जान ले ली.
खुशबू कमला हिल्स कैंपस के मोजो बार में पार्टी कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि ये जन्मदिन उसके जीवन का आखिरी दिन होगा. जब ये हादसा हुआ उस वक्त रेस्टोरेंट की छत पर खुशबू के बर्थडे की पार्टी चल रही थी. इस हादसे में खुशबू के अलावा ज्यादातर महिलाएं ही मौत का शिकार बनीं.
आग लगने के वजह से जब बात जान पर बन आई तो काफी महिलाओं को खुद को बचाने के लिए बाथरूम का रास्ता चुना. लेकिन ये तरकीब भी काम न आई. आग का धुंआ बाथरूम में तेजी से घुसा और दम घुटने की वजह से कई महिलाओं की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक ज्यादातर महिलाओं की लाश पब के बाथरूम से ही मिली है.
इस हादसे में बाल-बाल बची डॉ. सुलभा के जी अरोड़ा ने अपने ट्विटर पर इस हादसे की पूरी कहानी बयां कर दी. उन्होंने बताया कि किस तरह लोग अपनी जान बचाने के लिए एक-दूसरे को कुचलकर भाग रहे थे.
डॉक्टर ने सुलभा ने लिखा, "कमला मिल्स में आग रात के 1 बजे के बाद लगी. मैं वहां थी लेकिन जिंदा बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. वहां भगदड़ मच गई और किसी ने मुझे धक्का दिया. लोग मेरे ऊपर से भाग रहे थे. मेरे ऊपर की छत भी आग की लपटों में टूटकर नीचे गिर रही थी, फिर भी पता नहीं मैं कैसे बच गई. शायद ऊपरवाले मेरे ऊपर मेहरबान थे. यह मेरी जिंदगी की सबसे डरावनी घटना है जिससे मैं बचकर निकली. मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं इस हादसे में बच गई, लेकिन कुछ लोग खुशनसीब नहीं थे. मृतक और घायल लोगों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)