advertisement
मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लगने वाला है. 4 नवंबर तक मुंबईवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, खार और गोरेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण के लिए 7 अक्टूबर से ब्लॉक लगाया गया है. जिसकी वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी. इसका सबसे ज्यादा असर 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक देखने को मिलेगा.
मुंबई लोकल ट्रेन की लाइन 5 और 6 और जोड़ने का काम चल रहा है. प्रोजेक्ट के फर्स्ट का काम 7 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस और खार स्टेशन के बीच शुरू हुआ है. जिसके 4 नवंबर तक खत्म होने की संभावना है. इसके तहत लंबी दूरी और उपनगरीय ट्रेनों के लिए अलग रेल लाइनें स्थापित करना शामिल है.
वेस्टर्न रेलवे ने रेल लाइनों और सिग्नलिंग प्रणाली को मौजूदा लाइनों के साथ एकीकृत करने के लिए आवश्यक रेल पटरियों और बुनियादी ढांचे को जोड़ने पर काम शुरू किया है. यह फेज रेल परियोजना का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य स्थानीय ट्रेनों के समय की पाबंदी में सुधार करना और भविष्य में और अधिक ट्रेन सेवाओं को जोड़ना है.
वेस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, 19 अक्टूबर तक दस ट्रेन सेवाएं दैनिक देरी से संचालित होंगी और दो ट्रेनों को चर्चगेट-बोरीवली/विरार मार्ग पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा. HT की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टर्न रेलवे अधिकारी ने कहा, "20 अक्टूबर से पांच दिनों के लिए, हम हर दिन छह ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करेंगे."
पैसेंजर्स की यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट 25 अक्टूबर से होने वाली है. इस दिन से लेकर 4 नवंबर तक वेस्टर्न रेलवे 100 से 400 ट्रेनें कैंसिल करेगा. अंधेरी स्टेशन पर प्लेटफार्म 9 भी 14वें दिन से परियोजना के पूरा होने तक बंद रहेगा.
इस 29 दिन के कार्य अवधि के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी. HT की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 61 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया जाना तय है और 227 ट्रेनों में देरी होने की आशंका है, कुछ अन्य को शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)