advertisement
इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस धमकी को गंभीरता से लिया, जिसके बाद विमान को एक खाली स्थान पर ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट को ‘‘सुरक्षित'' घोषित कर दिया. इस घटना पर इंडिगो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
फ्लाइट को सुबह छह बजकर पांच मिनट पर प्रस्थान करना था. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लाइट में कितने यात्री सवार थे. हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया,
सूत्र ने बताया कि महिला यात्री ने कुछ लोगों की तस्वीरें भी दिखाईं और दावा किया कि वे राष्ट्र के लिए ‘‘खतरा'' हैं. इसके बाद सीआईएसएफ के कर्मी उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डा पुलिस थाने लेकर गए.
सूत्र ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ के सहायक कमांडर के कार्यालय में बीटीएसी की बैठक बुलायी गयी जिसमें धमकी को गंभीरता से लिया गया.''
इसी साल मई महीने में भी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की धमकी वाला फोन कॉल आया था. हालांकि, धमकी भरा फोन करने वाला इंडिगो का ही कर्मचारी निकला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
कार्तिक भट (23) ने दो मई को सुबह 8.15 बजे हवाईअड्डे के कार्गो परिसर में स्थित इंडिगो एयरलाइंस के कार्यालय में कॉल की थी. उसके बाद मुंबई जाने वाली कुछ उड़ानों की जांच की गई और कॉल को अफवाह घोषित कर दिया गया.
इसे लेकर एक मामला दर्ज किया गया था और पुलिस उस मोबाइल फोन के मालिक तक पहुंच गई, जिस मोबाइल से कॉल की गई थी. आरोपी पुणे एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस में कस्टमर सर्विस ऑफिसर के रूप में कार्यरत था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं था, जिसकी वजह से उसे तीन महीने में परफॉर्मेंस सुधारने के लिए नोटिस दिया गया था. इसी से परेशान होकर आरोपी ने एयरलाइंस कंपनी को सबक सिखाने के लिए कॉल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)