Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: DCP ने अर्णब के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक मानहानि की शिकायत

मुंबई: DCP ने अर्णब के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक मानहानि की शिकायत

शिकायत के लिए महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग से सैंक्शन लिया गया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शिकायत के लिए महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग से सैंक्शन लिया गया
i
शिकायत के लिए महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग से सैंक्शन लिया गया
(फोटो: alteredByQuint)

advertisement

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. TRP स्कैम मामले में कथित WhatsApp चैट्स सामने आने के बाद अब मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने गोस्वामी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है.

मुंबई पुलिस के जोन IX के DCP अभिषेक त्रिमुखे ने ये शिकायत अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी समयाब्रता गोस्वामी और ARG Outlier Media के खिलाफ दर्ज कराई है. शिकायत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में त्रिमुखे को लेकर की गई कथित टिप्पणी को लेकर है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मौत हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि राजपूत की मौत सुसाइड से हुई थी.  

शिकायत में क्या कहा गया?

पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के जरिए दर्ज कराई गई इस मानहानि की शिकायत के लिए पहले महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग से सैंक्शन लिया गया. शिकायत में कहा गया कि सैंक्शन 23 अक्टूबर 2020 को मिल गया था.

बार एंड बेंच के मुताबिक, DCP अभिषेक त्रिमुखे ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की शुरुआती जांच के दौरान रिपब्लिक चैनल पर एक न्यूज शो में गोस्वामी ने उनके और रिया चक्रवर्ती के बारे में कुछ कंटेंट चलाया था. रिया इस मामले में एक कथित संदिग्ध हैं.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

त्रिमुखे ने IPC के सेक्शन 499, 500, 501 (मानहानि), 109 (उकसाने के लिए सजा) और 34 (साजिश) के तहत अपराध का संज्ञान लेने की अपील की है.

DCP त्रिमुखे ने दावा किया कि गोस्वामी ने जो ब्रॉडकास्ट किया था, उससे ये सब समझा जा सकता है:

  • कि त्रिमुखे समेत मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती के साथ 'पुलिस जांच से गलत तरह से बचाने' के लिए कोई डील की है.
  • मुंबई पुलिस जांच से संबंधित जानकारी चक्रवर्ती को लीक कर रही थी ताकि वो कानून से बच सके.
  • त्रिमुखे 'राजपूत की मौत के एक महीने पहले से' चक्रवर्ती के संपर्क में थे.

बार एंड बेंच के मुताबिक, त्रिमुखे ने दावा किया कि उनकी 'प्रतिष्ठा और साख को नुकसान' पहुंचा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Feb 2021,07:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT