advertisement
भीमा-कोरेगांव में भड़की हिंसा की आग मुंबई तक पहुंच चुकी है. दलित संगठनों के महाराष्ट्र बंद का असर मुंबई में भी देखने को मिला. कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो, रेल और सड़क यातायात को भी प्रभावित करने की कोशिश की. लेकिन मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भी मुंबईकरों की पूरी मदद की.
इससे पहले बीते साल अगस्त महीने में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ने के दौरान भी मुंबई पुलिस ने नागरिकों की पूरी मदद की थी.
दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के आह्वान पर दलित समुदाय ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद कराया. टीवी चैनलों पर विरोध प्रदर्शन की खबरों को देखते हुए मुंबईकरों ने शहर में निकलने से पहले मुंबई पुलिस से सीधे मदद ली. कुछ नमूने देखिए.
मनीष बातविया नाम के एक ट्विटर यूजर ने मुंबई पुलिस से पूछा, ‘कांदिवली से जुहू जाना है. लिंक रोड से जाना सही रहेगा या फिर एसवी रोड से? या फिर मुझे ट्रेन लेनी चाहिए?’ इस पर मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सर, सड़क पर ट्रैफिक धीमा है और ट्रेन सुचारू तौर पर चल रही है.’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने मुंबई पुलिस से पूछा, ‘एक महिला अपनी दस महीने की बेटी को हॉस्पिटल ले जाना चाहती है, उसकी तबीयत खराब है. क्या उसे कुर्ला नेहरू नगर से बांद्रा वेस्ट एसवी रोड से जाना चाहिए? क्या ये सुरक्षित रहेगा?’
इसका जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘हां, यह सुरक्षित है. वह बताया गया रास्ता ले सकती हैं. लेकिन सड़क पर ट्रैफिक धीमा है.’
ट्विटर पर हेजल नाम की यूजर ने मुंबई पुलिस से पूछा, ‘क्या विले पार्ले से बोरीवली सड़क के रास्ते से जाना सुरक्षित रहेगा?’
इस पर मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘आप बताए गए रास्ते से जा सकती हैं लेकिन मुंबई में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन की वजह से सड़क पर ट्रैफिक धीमा है.’
बीते साल अगस्त महीने में मुंबई में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए थे. जलभराव होने की वजह से रास्ते बंद हो गए थे. इतना ही नहीं बंद रास्तों के बारे में भी पुलिस ने मुंबईकरों की पूरी जानकारी दी थी.
बारिश के दौरान भी मुंबई पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ सड़कों पर डटे रहे और उन्होंने बारिश में फंसे लोगों की भरपूर मदद की थी. उस वक्त मुंबई पुलिस के जवानों की लोगों की मदद करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ भी की थी.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी भारी बारिश की वजह से बिगड़े हालातों के बीच मुंबई पुलिस के मदद करने की तारीफ की थी. सचिन ने ट्विटर पर लिखा था, ‘भारी बारिश हो सकती है. अपने घरों में सुरक्षित रहें. मुंबई पुलिस और स्थिति को संभालने में जुटे लोगों को शाबाशी.’
साल की शुरुआत मुंबई के कमला मिल्स आग हादसे से हुई. इस हादसे में करीब 14 लोंगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस हादसे के दौरान भी मुंबई पुलिस ने मुस्तैदी से काम किया और वह 8 लोगों को बचाने में कामयाब रही.
एक्टर रीतेश देशमुख ने कमला मिल्स हादसे के बाद मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कमला मिल्स अग्निकांड में मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल सुदर्शन शिंदे ने 8 लोगों की जान बचाई. हमें मुंबई पुलिस पर गर्व है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)