advertisement
भारी बारिश से मुंबई बेहाल है. बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों पानी भर गया है. मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि कोंकण गोवा और मुंबई में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है.
भारी बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी बुरा असर पड़ा है. कुछ देर के लिए बदलापुर और कल्याण के बीच ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई थी. हालांकि फिर से इनका संचालन शुरू कर दिया गया है लेकिन इनकी तफ्तार कम कर दी गई है.
शनिवार सुबह पालघर, बदलापुर, कल्याण, भिवंडी में ठाणे इलाके भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. जिस वजह से रास्ते डाइवर्ट कर दिए गए हैं.
नागपुर में भी शुक्रवार को भारी बारिश हुई थी जिसकी वजह से नागपुर विधानसभा में पानी भर गया था. जिस वजह से बिजली भी चली गई. इन दिनों नागपुर में विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. बिजली नहीं होने और तेज बारिश की वजह से विधायक विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. यहां तक कि विधायकों को विधानसभा के अंदर ही मोमबत्ती जलाकर जलाकर बैठना पड़ा.
ये भी पढ़ें- तस्वीरों में: मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)