advertisement
मुंबई में तेज बारिश (Mumbai Rains) पिछले 24 घंटो में 11 जगहों पर दीवार गिरने की घटना सामने आई है, जिसके चलते अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है. इन हादसों में गई लोग घायल हो गए हैं. शहर के चेंबूर में दीवार ढहने और विक्रोली में मकान ढहने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. दोनों जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चेंबूर के भरत नगर इलाके में भूस्खलन के कारण कई झुग्गियों की दीवार ढह गई. इस हादसे में अब तक 18 शवों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) मौके पर राहत बचाव का कार्य कर रही है. बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.
वहीं, विक्रोली में एक दो मंजिला इमारत गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. NDRF अभी तक मलबे से 6 शव निकाल चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा रविवार तड़के हुआ. राहत बचाव का कार्य जारी है.
अंधेरी में करंट लगने से एक 26 साल के युवक की मौत हो गई है. भांडुप में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
इसके चलते हिंदमाता, सायन, किंग सर्कल, कुर्ला जैसे कई निचले इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. हिंदमाता में बड़ी मात्रा में पानी जमा होने के कारण BMC की टीमें पंपों के जरिए इस पानी को निकालने का प्रयास कर रही हैं. कांदिवली के पूर्व में हनुमान नगर इलाके में कई घरों में पानी भर गए है.
इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 253.3 मिमी बारिश हुई है. पिछले 12 साल में तीसरी बार जुलाई में एक दिन में इतनी बारिश हुई है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पहले 15 जुलाई 2009 को 274.1 मिमी और 2 जुलाई 2019 को 376.2 मिमी बारिश हुई थी. लोगों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेंबूर और विक्रोली में हुए हादसे पर दुख जताते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. हादसे में घायल होने वाले लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)