Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में रेड अलर्ट- सड़कें बनीं नदी, लोकल में भी खलल

मुंबई में रेड अलर्ट- सड़कें बनीं नदी, लोकल में भी खलल

मूसलाधार बारिश ने पिछले 24 घंटों में महीने भर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

ऋत्विक भालेकर
भारत
Updated:
मुंबई में बारिश
i
मुंबई में बारिश
(फोटो: क्विंट)

advertisement

इस साल मानसून के दस्तक के साथ मुंबई में बारिश का कहर शुरू हो गया है. 9 जून से मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 13 जून रविवार तक मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. अगले तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही बीएमसी ने शनिवार दोपहर को 4.32 मीटर के हाई टाइड की चेतावनी दी है.

लगातार हो रही बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें मुंबई के पूर्व और पश्चिम उपनगरों में मूसलाधार बारिश ने पिछले 24 घंटों में महीने भर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई-ठाणे में सिर्फ एक दिन में 120 मिमी बारिश हुई है. IMD के मुताबिक मुंबई में अब तक 500 मिमी से ज्यादा की बारिश दर्ज हुई है. तो वही एक महीने में पिछले साल में 395 मिमी और 2019 में 515 मिमी बारिश दर्ज हुई थी.

शहर की सड़कों पर बह रहीं नदियां

जाहिर है मुंबई में जगह-जगह पर जल जमाव देखने को मिल रहा है. मुंबई के पश्चिम उपनगर के निचले स्तर के इलाकों में जैसे गोरेगांव, जिगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रुज और बांद्रा में सड़कें पानी से भर गई है. इन इलाकों में बड़े पैमाने पर झुग्गियों में रहने वालों के घरों में पानी घुस गया है. हर साल की तरह अंधेरी सब-वे पानी के नीचे चला गया है. जिस वजह से रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है. तो वहीं पूर्व उपनगरों में मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, कुर्ला और सायन किंग सर्कल इलाकों में हाइवे जलमग्न हो रहे हैं. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

लाइफलाइन की लाइन बाधित

मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों पर भी बारिश का काफी असर हुआ है. रेल की पटरियां नदी में तब्दील हो चुकी है. कुर्ला और साइन रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर जल जमाव से सेंट्रल लाइन की सेवा बार-बार ठप हो जाती है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस और बीएमसी जैसे अत्यावश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को होती है. BMC और राज्य सरकार ने लोगों को बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकलने की सूचना दे रखी है. लेकिन दुर्भाग्य है कि घरों में बैठें लोगों की हादसों में मौत हो रही है.

हालांकि BMC ने हर साल की तरह बारिश से निपटने की पूरी तैयारी करने का दावा किया है. बावजूद उसके मुंबईकरों को बारिश की मार झेलनी पड़ती है.

गिर रहीं इमारतें, जान गंवा रहे लोग

जैसे तेज बारिश के चलते 10 जून के तड़के रात मलाड मालवणी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हुई जिसमें 8 बच्चे शामिल थे. कुछ घंटों बाद दहिसर में तीन घर ढह जाने से 26 साल के युवक की मौत हो गई. इसके अलावा घाटकोपर में मैनहोल में दो महिलाएं गिर गई जो बाल बाल बच गई. साथ ही कई जगहों पर पेड़ गिरने से या लैंड स्लाइड से काफी वित्तीय नुकसान हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बारिश में मुंबई के बेहाली पर विपक्ष के बीजेपी नेता लगातार शिवसेना पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने मुंबई की नाला सफाई में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. फिर भी BMC ने इस साल 104 प्रतिशत नाला सफाई का काम पूरा होने का दावा किया है.

साथ ही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना कि-

"कम समय मे होनेवाली रिकॉर्ड ब्रेक बारिश की वजह से मुंबई में कभी भी पानी नही भरेगा ऐसा दावा कोई नही कर सकता. लेकिन पिछले कुछ सालों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज से पानी समंदर में तेजी से फेकने के लिए बनाए गए पंपिंग स्टेशन्स की वजह से बारिश का पानी सड़को पर ज्यादा समय नही टिकता."
किशोरी पेडनेकर, मेयर, मुंबई

ऐसे में BMC ने दमकल विभाग सहित सभी आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है. मुंबई के समंदर में हाई टाइड के वक्त पुलिस गश्त लगा रही है. तो वहीं स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टुकड़ियां अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई है. रत्नागिरी में 4 दलों के साथ मुंबई, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग में 2-2 दलों को और ठाणे - कुर्ला में एक दल को तैनात किया गया है. मौसम विभाग नेअगले दो दिनों तक मुंबई समेत सभी आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2021,03:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT