advertisement
BMC को 6 जून को मुंबई के कई इलाकों से अजीब सी बदबू की शिकायतें मिलीं. चेंबूर, घाटकोपर, चांदीवली, कंजुरमार्ग, विखरोली और पोवई इलाकों के निवासियों ने इसकी शिकायत की थी. इन इलाकों में फायर ब्रिगेड को भेजा गया और डिजास्टर कंट्रोल रूम को तुरंत अलर्ट किया गया था.
ट्विटर पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. ठाकरे ने ट्वीट किया, "मुंबई के कुछ हिस्सों में बदबू के संबंध में मुंबई फायर ब्रिगेड एक्टिव हो गई है. मैं सभी से घरों में रहने की अपील करता हूं. अपनी खिड़कियां बंद कर लीजिए. @mybmc स्थिति को मॉनिटर कर रहा है."
इसके बाद BMC ने ट्वीट कर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. BMC ने कहा कि 17 फायर एप्लायंस फील्ड पर है और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से लैस हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, साथ ही इमरजेंसी के लिए हजमत व्हीकल भी तैयार है.
ट्वीट में कहा गया, "सभी जरूरी संसाधन मोबिलाइज किए गए हैं. बदबू के सोर्स के बारे में पता लगाया जा रहा है."
मुंबई फायर ब्रिगेड ने 7 जून को कहा कि बताई गई जगहों पर कोई गैस लीकेज नहीं मिली है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ब्रिगेड ने कहा, "पोवई से कई कॉल आईं और अँधेरी से भी लीकेज बदबू की बात सामने आई. गैस लीकेज का पता लगाने के लिए 17 फायर इंजन लगाए गए थे और पैनिक न करने का ऐलान किया गया था."
मुंबई के निवासियों ने ट्विटर पर इस बदबू के बारे में लिखा.
चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी HPCL, BPCL, MGL, RCF के साथ जांच में लगे हैं और पुलिस को जानकारी दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)