Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, लोकल ट्रेनें भी लेट 

मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, लोकल ट्रेनें भी लेट 

बारिश की वजह से देरी से चल रही लोकल ट्रेन.  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इलाकों में बारिश के चलते पानी भर चुका है.
i
इलाकों में बारिश के चलते पानी भर चुका है.
(फोटो: ANI)

advertisement

मॉनसून ने महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है. शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिसके बाद से पूरे शहर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बाधित हुई है.

कई इलाकों में बारिश के चलते पानी भर चुका है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. जिसमें माहिम, मिंडमाता, परेल और मरीन ड्राइव की सड़कें भी शामिल हैं.

मुम्ब्रा बाईपास का एक हिस्सा ढहा

मुंबई में भारी बारिश के चलते शनिवार को उदय नगर के पास मुम्ब्रा बाईपास का एक हिस्सा गिर गया. इस घटना से नजदीकी एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि अभी किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

9 से 12 जून तक भारी बारिश की आशंका

भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई , कोंकण - ठाणे के इलाकों, अहमदनगर , परभनी और महाराष्ट्र के दूसरे भागों में मॉनसून की शुरुआत की घोषणा कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय क्षेत्र में 9 से 12 जून तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है.

बारिश की वजह से देरी से चल रही लोकल ट्रेन

बारिश की वजह से कई ट्रेन देरी से चल रही है. जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. आईएमडी के उप निदेशक केएस होसालिकर ने कहा ,‘‘ आज सुबह उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई.” एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण मध्य रेलवे के उपनगरीय खंडों पर ट्रेनें थोड़ी देरी से चल रही हैं. हालांकि किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है.

मध्य रेलवे के पीआरओ सुनील उदासी ने कहा , ‘‘डाउन स्लो लाइन में सुबह एक दीवार का मलबा गिर गया. इसे तत्काल साफ कराया गया और कुछ वक्त के लिए डाउन स्लो लाइन की ट्रेनों को फास्ट लाइन पर चलाया गया.'' उन्होंने कहा कि डरने वाली कोई बात नहीं है साथ ही यात्रियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जाती है.

13 लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले मुंबई और आसपास के इलाके में हुई प्री-मॉनसून बारिश में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- अच्छा मॉनसून यानी अच्छे दिन या हकीकत कुछ और है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2018,02:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT