advertisement
गोवा (Goa) की राजधानी पणजी में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawwar Faruqui) का शो रद्द कर दिया गया है, जो सोमवार 15 नवंबर को होना था. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि अब मुनव्वर फारूकी इस शो को नहीं कर सकेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू जनजागृति समिति की तरफ से आरोप लगाया गया कि फारूकी ने हिंदू देवताओं के बारे में अश्लील मजाक उड़ाया है. समिति द्वारा मांग की गई कि उन्हें गोवा में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
कॉमेडी शो को ऑर्गनाइज करने वाले एलवीसी कॉमेडी क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी करके बताया गया कि 500 से अधिक लोगों ने शो की अनुमति देने पर खुद को आग लगाने की धमकी दी थी.
कॉमेडी क्लब ने टिकट खरीदने वालों से माफी भी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें रिफंड जारी किया जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले नवंबर में, हिंदू जनजागृति समिति ने उत्तरी गोवा के एडिशनल कलेक्टर और उस मॉल के मैनेजमेंट को एक शिकायत सौंपी थी जहां शो होने वाला था. आरोप में कहा गया कि फारूकी का हिंदू देवताओं और संस्कृति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का इतिहास रहा है.
जनवरी में अपनी गिरफ्तारी के बाद से लगातार हिंदुत्व समूहों द्वारा टारगेट किए जा रहे फारूकी के कई शो रायपुर, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और मुंबई में रद्द कर दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)