Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुणे में रेप-मर्डर की शिकार महिला के पति बोले-बधाई! हैदराबाद पुलिस

पुणे में रेप-मर्डर की शिकार महिला के पति बोले-बधाई! हैदराबाद पुलिस

पुण में 2009 में हुए हैदराबाद जैसी वारदात की शिकार महिला के पति को अब भी इंसाफ का इंतजार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
2009 में पुणे की एक आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी
i
2009 में पुणे की एक आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी
(प्रतीकात्मक फोटो : istock)

advertisement

पुणे में 2009 में रेप के बाद मार डाली गई आईटी कर्मचारी के पति ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद पुलिस को बधाई दी है. रेप की शिकार इस महिला के पति ने कहा कि इस तरह के एक्शन से यौन अपराधियों के खिलाफ एक खुला संदेश जाएगा. मैं इस कदम के लिए हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं.

हैदराबाद पुलिस ने दावा किया है कि उसने वेटेरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. डॉक्टर की 27 नवंबर को गैंग रेप के बाद हत्या कर दी गई थी

अदालत ने तीन लोगों को सुनाई थी मौत की सजा

हैदराबाद पुलिस को बधाई देने वाले शख्स की पत्नी 2009 में पुणे के खराडी इलाके की एक आईटी कंपनी में काम करती थीं. 7 अक्टूबर, 2009 को रेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. 2017 में पुणे कोर्ट ने इस मामले में योगेश राउत, महेश ठाकुर और विश्वास कदम को मौत की सजा सुनाई थी.

हैदराबाद में सामूहिक बलात्कार के बाद जला दी गई डॉक्टर के आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया(फोटो: पीटीआई)
महिला के पति ने कहा पुणे कोर्ट ने भले ही दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. लेकिन यह केस अब भी बॉम्बे हाई कोर्ट में अटका हुआ है. हमें अब तक इंसाफ नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल्द इंसाफ की अपील

महिला के पति ने कहा कि वह महाराष्ट्र सरकार को मामले की जल्द सुनवाई के लिए लिखने जा रहे हैं. इस मामले के विशेष लोक अभियोजक हर्षद निंबालकर ने कहा कि पुणे अदालत की सजा को अभी बॉम्बे हाई कोर्ट की मंजूरी नहीं मिली है. आरोपियों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी. इस मामले में फैसले का इंतजार है.

आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला का 2009 में पुणे के बाहरी इलाके के खराडी बाईपास से अपहरण कर लिया गया. महिला वहां घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं. दो दिन बाद महिला का शव पुणे के खेड तहसील के जारेवाड़ी के जंगल में मिला था. पुलिस जांच से पता चला कि पहले उसके साथ बलात्कार हुआ और फिर उसे गला दबा कर मार डाला गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT