Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंहस्थ: डूबते श्रद्धालुओं का सहारा बन रहे हैं मुस्लिम युवा

सिंहस्थ: डूबते श्रद्धालुओं का सहारा बन रहे हैं मुस्लिम युवा

डूबते श्रद्धालुओं को बचाने के अलावा फूलों और पूजा सामग्री को निकालकर कर रहे क्षिप्रा नदी की सफाई. 

द क्विंट
भारत
Updated:
उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में डुबकी लगाते श्रद्धालु (फोटोः IANS)
i
उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में डुबकी लगाते श्रद्धालु (फोटोः IANS)
null

advertisement

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे कुंभ में सांप्रदायिक सद्भाव के भी रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां हिंदू क्षिप्रा नदी के जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं, तो दूसरी ओर मुस्लिम समाज के नौजवान पानी में डूबने वालों को बचाने में जुटे हैं.

गहरे पानी में जाने से रोकने को श्रद्धालुओं को देते हैं चेतावनी

उज्जैन में क्षिप्रा नदी के घाटों पर अलग-अलग जगहों पर तैराकों के दलों की तैनाती की गई है, ताकि स्नान के दौरान कोई हादसा न हो और जो श्रद्धालु गहरे पानी में पहुंच जाएं, तो उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके. सबसे ज्यादा श्रद्धालु रामघाट पर पहुंचते हैं. यहां एक दल मौलाना मौज तैराक संघ का भी तैनात है. इस दल में ज्यादातर युवा मुस्लिम समुदाय से हैं.

दल के सदस्य अब तक 40-45 श्रद्धालुओं को डूबने से बचा चुके हैं. पहले शाही स्नान के दिन 22 अप्रैल को छह जिंदगियों को डूबने से बचाया है. तैराक दल न केवल पवित्र क्षिप्रा नदी में श्रद्धालुओं के साथ स्नान के दौरान होने वाली कोई भी अनहोनी को रोकने के लिए संकल्पित है, बल्कि नदी के किनारों पर दिखने वाले जहरीले जीवों और सांपों को भी पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हैं. इस प्रकार हम लोग जलजीवों की सुरक्षा भी कर रहे हैं.
अखलाक खान, अध्यक्ष, मौलाना मौज तैराक दल संघ

तैराक दल के सदस्य अब्दुल वाजिद ने बताया कि दल के सभी सदस्य सीटी बजाकर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से सचेत करते हैं. इसके साथ ही उन्हें जंजीरों और बैरिकेड्स के भीतर ही रहने के लिए समझाते हैं. इसके बावजूद जब कुछ श्रद्धालु गहरे पानी में डुबकी लगाने के उत्साह में डूबने लगते हैं, वैसे ही दल के सदस्य डूबते व्यक्ति को गोता लगाकर बचा लेते हैं.

घाटों की भी कर रहे हैं सफाई

मौलाना मौज तैराक दल संघ के अध्यक्ष खान ने बताया कि उनका दल ग्रीन सिंहस्थ-क्लीन सिंहस्थ लिए भी काम कर रहा है. दल के सदस्यों ने बीते सोमवार को होमगार्ड के कहने पर रामघाट की साफ-सफाई की. इसके साथ ही नदी के पानी को साफ करने के लिए फूलों के अलावा अन्य पूजन सामग्री समेत कचरे को भी बाहर निकाला.

तीन शिफ्ट में कर रहे हैं काम

तैराक दल तीन शिफ्टों में 24 घंटे श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा में लगा है. सिविल डिफेंस के रूप में जो भी जिम्मेदारी दल के सदस्यों को सौंपी जाती है, दल द्वारा सेवा भावना से पूरा करने का प्रयास किया जाता है.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Apr 2016,08:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT