Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुस्लिम महिलाएं ये सफर अकेले करेंगी पूरा, जोश के साथ जुनून भी

मुस्लिम महिलाएं ये सफर अकेले करेंगी पूरा, जोश के साथ जुनून भी

22 महिलाओं के ग्रुप ने बगैर मेहरम हज जाने के लिए किया आवेदन

द क्विंट
भारत
Published:
महिलाओं के ग्रुप ने बगैर मेहरम हज जाने के लिए किया आवेदन
i
महिलाओं के ग्रुप ने बगैर मेहरम हज जाने के लिए किया आवेदन
(फोटोः Altered By quint)

advertisement

महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. हर क्षेत्र में अपने बूते सफलता का परचम लहराने वाली महिलाएं धार्मिक काम भी अकेले करने के लिए आगे आ रही हैं. अब काफी मुस्लिम महिलाएं अकेले हज यात्रा पर जाने के लिए आगे आई हैं.

दरअसल जब से सरकार ने ये शर्त हटाई है कि हज के लिए जाने वाली महिलाओं के साथ पुरुषों का होना जरूरी है. तब से ऐसी मुस्लिम महिलाएं बड़ी तादाद में आवेदन कर रही हैं, जो बगैर किसी पुरुष के इस पाक सफर पर जाने की तैयारी में हैं.

महिलाओं के 22 ग्रुप ने किए आवेदन

आगले साल यानी की 2018 के हज के लिए 15 नवंबर से आवेदन शुरू किया गया है. इसके महज तीन-चार दिनों के अंदर ही 22 महिलाओं के ग्रुप ने बगैर मेहरम (बगैर पुरुष रिश्तेदार के) हज जाने के लिए आवेदन किया है. इनमें से बहुत सारी महिलाओ के आवेदन स्वीकार भी कर लिए गए हैं. हज आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर तक चलेगी.

बिना मेहरम के लिए हज पर जाने की इजाजत देना बड़ा कदम है. हमें खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन कर रही हैं. दरअसल, नई हज नीति तैयार करने वाली समिति ने सिफारिश की थी कि 45 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाएं अगर कम से कम चार के समूह में हज पर जाना चाहती हैं तो उनके लिए मेहरम की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए. सरकार ने इस सिफारिश को स्वीकार किया और हज-2018 के लिए इसे लागू भी कर दिया गया.
मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री

सबसे आगे केरल की महिलाएं

बिना मेहरम के हज पर जाने का आवेदन करने के मामले में केरल सबसे आगे है. नकवी ने कहा कि केरल से ऐसी महिलाओं के 18 समूहों ने आवेदन किए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से दो, असम और पश्चिम बंगाल से एक-एक समूहों ने आवेदन किए हैं.

सुरक्षा का रखा जाएगा विशेष ख्याल

दरअसल महिलाओं के साथ पुरुषों की अनिवार्यता के पीछे एक तर्क ये था, कि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए ये जरूरी है. लेकिन केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, "हज पर बिना मेहरम के जाने वाली महिलाओं को हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा. सुरक्षा को लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मेहरम पति के अलावा वो शख्स हुआ जिसके साथ इस्लामी सिस्टम के मुताबिक, महिला का निकाह नहीं हो सकता. मसलन, पिता, बेटा और सगा भाई मेहरम हो सकते है.
हज पर बिना मेहरम के जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा. (फोटोः Altered By Quint)

1.7 लाख भारतीय जा सकते हैं हज

हज आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के महज छह दिनों के अंदर ही 30 हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए है. जबकि तीन हजार लोगों के ऑफलाइन आवेदन मिले हैं. पिछले साल करीब पांच लाख लोगों ने आवेदन किए थे. इस बार भी बडी संख्या में आवेदन मिलने की संभावना है. हज के लिए भारत का कोटा 1.7 लाख हजयात्रियों का है.

केंद्रीय मंत्री नकवी का कहना है, "हम पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर दे रहे हैं. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हज करने का मौका मिले और उनकी मेहनत की कमाई का पूरी तरह सही इस्तेमाल हो."

(इनपुटः भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT