advertisement
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मुस्लिम युवकों से मारपीट और उनसे जय श्री राम के नारे लगवाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के आजाद चौक पर चार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. जब दो मुस्लिम युवक काम पर जाने के लिए निकले तो उनका सामना कार सवार चार युवकों से हो गया. जिसके बाद कार सवार युवकों ने उनसे मारपीट की.
पीड़ित युवक शेख आमेर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कार सवार युवक उनके पास आए और उन्हें रोका. जिसके बाद कार सवार युवकों ने जबरन जय श्री राम के नारे लगाने को कहा. जब मना किया गया तो उन्होंने मारपीट करने की कोशिश की. जिसके बाद चारों युवक वहां से भाग गए.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा है. किसी भी तरह की घटना को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर चिरंजीवी प्रसाद ने कहा, 'मामले की जांच चल रही है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.'
मुस्लिम युवकों से मारपीट और जबरन जय श्री राम बुलवाने के आरोप पहले भी कई बार लग चुके हैं. इससे कुछ ही दिन पहले औरंगाबाद में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. होटल में काम करने वाला इमरान इस्माइल पटेल अपने घर लौट रहा था, तभी करीब 10 बदमाशों ने हुडको कॉर्नर के पास उसकी बाइक रोककर चाबी छीन ली और उससे ‘जय श्री राम’ बोलने को कहा. पटेल ने पुलिस को बताया कि गणेश नाम के एक व्यक्ति और उसके परिवार ने हंगामे की आवाज सुनकर उसको बचाया.
वहीं झारखंड में पीट-पीटकर मारा गया तबरेज अंसारी हो या फिर मुजफ्फरनगर में मौलवी के साथ मारपीट का मामला हो. इन सभी मामलों में भीड़ पर जय श्री राम के नारे लगाने और बुरी तरह पीटने का आरोप लगा. हालांकि कई मामलों में नारे लगाने वाली बात साबित नहीं हो पाई, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी रहे हैं, जिनमें वीडियो में लोग जबरन नारे लगाने को कह रहे हैं. औरंगाबाद में हुई इस घटना का सच पूरी जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)