advertisement
राजस्थान में जैसलमेर के गांव दांतल के मुस्लिम परिवार पलायन को मजबूर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अब तक कम से कम 200 मुस्लिम गांव से पलायन कर चुके हैं.
बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम लोक गायक की हत्या के बाद हिंदुओं की तरफ से धमकी मिलने के बाद इन परिवारों को गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पुलिस के मुताबिक, मांगानियार समुदाय के अहमद खान की गांव के पुजारी रमेश सुथार ने हत्या कर दी थी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गौरव यादव के मुताबिक रमेश सुथार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में दोनों समुदायों के बीच तनाव हो गया. वहीं, राज्य सरकार ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम परिवार वापस लौटने को तैयार नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)