Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"श्रीकांत पर एक्शन-सांसद पर क्यों नहीं", गांववालों ने लगाए Boycott BJP के बैनर

"श्रीकांत पर एक्शन-सांसद पर क्यों नहीं", गांववालों ने लगाए Boycott BJP के बैनर

Muzaffarnaga: गांव के लोगों का आरोप है कि Shrikant Tyagi की पत्नी और बच्चों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>"श्रीकांत पर एक्शन-सांसद पर क्यों नहीं", गांववालों ने लगाए Boycott BJP के बैनर</p></div>
i

"श्रीकांत पर एक्शन-सांसद पर क्यों नहीं", गांववालों ने लगाए Boycott BJP के बैनर

(फोटो- क्विंट)

advertisement

नोएडा में ओमेक्स सोसाइटी (Noida Omaxe Society) की महिला के साथ कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के बदसलूकी करने के बाद नए मामले ने तूल पकड़ लिया है. मुजफ्फरनगर के त्यागी बाहुल्य गांव सोहंजनी के लोगों का आरोप है कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों द्वारा उसकी पत्नी और बच्चों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इससे नाराज होकर सोहंजनी गांव के लोगों ने बीजेपी विरोधी बैनर लगा दिया है. गांव वालों ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा को पूरे मामले के लिए दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.

त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि यह तो शुरुआत है, ऐसे पोस्टर हर गांव में लगाए जाएंगे.

क्या है पूरा मामला?

पिछले दिनों बीजेपी के कथित नेता श्रीकांत त्यागी ने नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसी मामले में मंगलवार को श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया. श्रीकांत त्यागी के इस केस पर मुजफ्फरनगर के त्यागी समाज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

मंगलवार को त्यागी समाज की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी से ज्यादा उसकी पत्नी और बच्चों के उत्पीड़न पर सबसे ज्यादा नाराजगी जताई. परिवार को यातनाएं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस नाराजगी को प्रदर्शित करते हुए त्यागी बाहुल्य गांव सोहंजनी के अलावा करीब 8-10 गांवों में बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर रोक के बैनर लगाए गए हैं.

गांव के ही अक्षु त्यागी नाम के एक शख्स का कहना है कि जब गाली गलौच पर श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हुई है, तो महेश शर्मा अब तक बाहर क्यों हैं?

जो समाज के साथ इस वक्त नहीं खड़ा हो रहा है, उसका पूरी तरह से विरोध किया जाएगा, वो चाहे बीजेपी का हो या समाजवादी पार्टी का हो. आज के वक्त में जो भी त्यागी समाज के साथ खड़ा हो जाएगा, हम उसका साथ देंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हम देख रहे हैं कि प्रशासन भी सत्ता का पक्ष ले रहा है, प्रशासन ने पोस्टर हटा दिया...अगर प्रशासन ऐसे ही हठधर्मिता दिखाता रहा तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे, हम रोड भी जाम करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Aug 2022,02:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT