Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुजफ्फरनगर रेल हादसा: यहां देखें हेल्पलाइन नंबर,मुआवजे की जानकारी 

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: यहां देखें हेल्पलाइन नंबर,मुआवजे की जानकारी 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई. 

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:


पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई.
i
पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई.
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई. जिसमें अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. और करीब 65 लोग घायल बताये जा रहे हैं.

दुर्घटनाग्रस्त होने वाली पुरी-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. तब ही मुजफ्फरनगर के खतौली के पास ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ. इस पूरे हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों का इलाज मुजफ्फरनगर और मेरठ के अलग अलग अस्पतालों में हो रहा है.

मुआवजे का हुआ ऐलान

हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मरने वालों के परिवारों के लिए 3.5-3.5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. मामूली तौर पर जख्मी हुए हर व्यक्ति को 25 हजार रुपये की मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा.

ओडिशा के सीएम ने भी मुआवजे का किया ऐलान

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी मरने वालों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया.

यूपी के सीएम योगी ने भी मदद का किया ऐलान

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.

घायल यात्रियों की जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

घायल यात्रियों को मुजफ्फरनगर और मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मुजफ्फरनगर अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए तीन फोन नंबर - 0131-2436918, 0131-2436103 और 0131-2436564 जारी किए हैं.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

  • हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477
  • मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099
  • रुड़की:9760534056
  • हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748
  • पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332
  • मुरादाबाद: 05911072, 05912420324
  • गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210

साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी की बचाव कार्य पूरा हो चुका है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Aug 2017,09:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT