advertisement
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई. जिसमें अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. और करीब 65 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
दुर्घटनाग्रस्त होने वाली पुरी-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. तब ही मुजफ्फरनगर के खतौली के पास ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ. इस पूरे हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों का इलाज मुजफ्फरनगर और मेरठ के अलग अलग अस्पतालों में हो रहा है.
हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मरने वालों के परिवारों के लिए 3.5-3.5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. मामूली तौर पर जख्मी हुए हर व्यक्ति को 25 हजार रुपये की मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी मरने वालों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया.
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.
घायल यात्रियों को मुजफ्फरनगर और मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मुजफ्फरनगर अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए तीन फोन नंबर - 0131-2436918, 0131-2436103 और 0131-2436564 जारी किए हैं.
साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी की बचाव कार्य पूरा हो चुका है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)