advertisement
अब तक बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से 93 बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों और अस्पताल की लाचार व्यवस्था के प्रति जनता का गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ये गुस्सा एक बार फिर तब दिखा जब एक शख्स ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. एएनआई के एक वीडियो में उस शख्स की परेशानी और गुस्से में बिहार के लचर हेल्थ सिस्टम की तस्वीर दिख रही है.
दरअसल, इस शख्स ने अपने भाई को श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया था, अब आरोप है किदो महीने बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं है. अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उस शख्स ने कहा,
जब मीडिया ने व्यक्ति से पूछा कि क्या किसी ने उसके साथ मारपीट की है, तो उसने कहा कि अगर वो उनका नाम लेगा तो डॉक्टर्स उसके भाई को किसी और अस्पताल में रेफर कर देंगे.
बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले 15 दिनों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के कारण 93 बच्चों की मौत हो गई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया. एक बच्चे ने केंद्रीय मंत्री के सामने ही दम तोड़ दिया.
राज्य सरकार ने इंसेफेलाइटिस को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लीची से सावधानी बरतने के साथ-साथ कई सारी हिदायत भी दी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)