Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नाभा जेल ब्रेक कांड का आरोपी रोमी हॉन्ग कॉन्ग में गिरफ्तार

नाभा जेल ब्रेक कांड का आरोपी रोमी हॉन्ग कॉन्ग में गिरफ्तार

27 नवम्बर 2016 को पंजाब की नाभा जेल से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू फरार हो गया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी
i
नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी
(फोटो: ANI)

advertisement

पंजाब की नाभा जेल से साल 2016 में 5 कैदियों के भागने के मामले में गैंगस्टर रमनजीत सिंह रोमी को हॉन्ग कॉन्ग में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, रोमी को चीन की लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी और हांगकांग पुलिस ने वहां हुई एक डकैती के मामले में गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी इंटरपोल ने दी है.

अधिकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करने के लिए विदेश मंत्रालय में यह मामला उठाया है.

जमानत मिलने के बाद भागा था हॉन्ग कॉन्ग

रोमी को इससे पहले 2016 में गिरफ्तार किया गया था. उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. उसी दौरान वह हॉन्ग कॉन्ग भाग गया. रोमी के लापता होने के बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. संदेह है कि साल 2016-17 में जालंधर और लुधियाना में हुई हत्याओं में भी उसकी भूमिका थी.

पंजाब पुलिस के मुताबिक, वह गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह शेखों के संपर्क में था. गुरप्रीत उन छह लोगों में शामिल था जो नवंबर, 2016 में नाभा जेल से भाग गये थे. गुरप्रीत इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता था. पुलिस का कहना है कि माना जाता है कि रोमी ने जेल से भागने वालों को इस काम के लिए पैसे उपलब्ध कराये थे.

पाकिस्तान से कनेक्शन का भी आरोप

रोमी पर आरोप है कि उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी लिंक है. साथ ही वो पाकिस्तानी आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों के बीच संपर्क कायम करने का भी आरोपी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है नाभा जेल ब्रेक कांड?

27 नवम्बर 2016 को पंजाब की नाभा जेल से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू फरार हो गया था. 10 हथियारबंद बदमाशों ने जेल में घुसकर फायरिंग कर मिंटू समेत 5 कैदियों छुड़ा लिया था. मिंटू के साथ विकी गोंडर भी फरार हुआ था.

इसी साल 27 जनवरी को विकी गोंडर को पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. मुठभेड़ शाम राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के एक गांव के पास हुई थी.

विकी गोंडर के अलावा गैंगस्टर प्रेमा लाहौरिया भी मुठभेड़ में मारा गया था. जबकि एक गैंगस्टर घायल हुआ है. वहीं एक दूसरे गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Feb 2018,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT