advertisement
2016 में पंजाब की नाभा जेल से पांच कैदियों के साथ फरार हुए कुख्यात गैंगस्टर विकी गोंडर को पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. मुठभेड़ शुक्रवार शाम राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के एक गांव के पास हुई.
विकी गोंडर के अलावा गैंगस्टर प्रेमा लाहौरिया भी मुठभेड़ में मारा गया. जबकि एक गैंगस्टर घायल हुआ है. वहीं एक दूसरे गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
27 नवम्बर 2016 को पंजाब की नाभा जेल से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू फरार हो गया था. 10 हथियारबंद बदमाशों ने जेल में घुसकर फायरिंग कर मिंटू समेत 5 कैदियों छुड़ा लिया था. मिंटू के साथ विकी गोंडर भी फरार हुआ था. जिसकी पुलिस को पिछले एक साल से तलाश थी.
इस जेल ब्रेक ने पंजाब सरकार और प्रशासन के काम काज और सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी थी. लेकिन कुछ ही दिन बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में दिल्ली से हरमिंदर सिंह मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया था.
उस वक्त पंजाब पुलिस के महानिदेशक (इंटेलीजेंस) दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में कुछ यूं घटना की जानकारी दी थी,
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुख्यात गैंगस्टर को खत्म करने के लिये पंजाब पुलिस की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्विटर पर डीजीपी सुरेश अरोड़ा समेत पूरी टीम को बधाई दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)