Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब: नाभा जेल से फरार गैंगस्टर का पुलिस ने किया एनकाउंटर 

पंजाब: नाभा जेल से फरार गैंगस्टर का पुलिस ने किया एनकाउंटर 

27 नवम्बर 2016 को पंजाब की नाभा जेल से गैंगस्टर विकी गोंडर हुआ था फरार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नाभा जेल के बाहर पुलिस तैनात (प्रतीकात्मक फोटो)
i
नाभा जेल के बाहर पुलिस तैनात (प्रतीकात्मक फोटो)
फोटो: PTI

advertisement

2016 में पंजाब की नाभा जेल से पांच कैदियों के साथ फरार हुए कुख्यात गैंगस्टर विकी गोंडर को पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. मुठभेड़ शुक्रवार शाम राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के एक गांव के पास हुई.

विकी गोंडर के अलावा गैंगस्टर प्रेमा लाहौरिया भी मुठभेड़ में मारा गया. जबकि एक गैंगस्टर घायल हुआ है. वहीं एक दूसरे गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है नाभा जेल ब्रेक कांड?

27 नवम्बर 2016 को पंजाब की नाभा जेल से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू फरार हो गया था. 10 हथियारबंद बदमाशों ने जेल में घुसकर फायरिंग कर मिंटू समेत 5 कैदियों छुड़ा लिया था. मिंटू के साथ विकी गोंडर भी फरार हुआ था. जिसकी पुलिस को पिछले एक साल से तलाश थी.

इस जेल ब्रेक ने पंजाब सरकार और प्रशासन के काम काज और सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी थी. लेकिन कुछ ही दिन बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में दिल्ली से हरमिंदर सिंह मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया था.

उस वक्त पंजाब पुलिस के महानिदेशक (इंटेलीजेंस) दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में कुछ यूं घटना की जानकारी दी थी,

पंजाब बॉर्डर से महज 50 मीटर दूर राजस्थान में पक्की गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) ने किया. हमें गुप्त सूचना मिली थी के ये लोग यहां छुपे हुए हैं. जिसके बाद एआईजी गुरमीत चौहान के नेतृत्व में ओसीसीयू की टीम ने शाम करीब साढ़े छह बजे इलाके की घेराबंदी कर छापा मारा. यहां एक अपराधी लखविंदर लाखा ने उन्हें शरण दे रखी थी.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुख्यात गैंगस्टर को खत्म करने के लिये पंजाब पुलिस की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्विटर पर डीजीपी सुरेश अरोड़ा समेत पूरी टीम को बधाई दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT