Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नालंदा यूनिवर्सिटी: यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी छात्र निष्कासित

नालंदा यूनिवर्सिटी: यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी छात्र निष्कासित

छात्रों ने कुलपति पर लगाया- आरोपी छात्रों को बचाने का आरोप

द क्विंट
भारत
Published:
बिहार नालंदा यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन करते छात्र (फोटो: द क्विंट)
i
बिहार नालंदा यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन करते छात्र (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी में दो छात्रों पर तीन सहपाठी छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना दे रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति पंकज मोहन पर दोनों आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया. इसी के मद्देनजर कुलपति ने बुधवार को दो आरोपी छात्रों में से एक को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया.

बुधवार, 29 मार्च को यूनिवर्सिटी के करीब सौ छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि कुलपति ने इस मामले को महत्वपूर्ण नहीं समझा.

पुलिस ने कराया मामला शांत

पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने यूनिवर्सिटी कुलपति ऑफिस के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांत कराया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने धरना दे रहे छात्रों को यूनिवर्सिटी कुलपति से मिलाया और दोनों के बीच बातचीत के बाद मामला खत्म हो गया.

नालंदा यूनिवर्सिटी की मीडिया प्रभारी स्मिता पोलाइट ने बताया कि एक महीने पहले दो छात्रों के खिलाफ इस मामले में शिकायत मिली थी.

बीते 20 मार्च को शिकायत जांच समिति ने इस मामले की जांचकर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी छात्र बिहार के बक्सर और गया जिले के रहने वाले हैं. इस मामले में एक आरोपी छात्र को एक दिन पहले मंगलवार को दूसरे छात्रावास में भेज दिया था.

पुलिस ऑफिसर ने बताया, सस्पेंड आरोपी छात्र पिछले कुछ दिनों से अपने सहपाठियों और कुलपति को धमकी भरा मेल भेज रहा था. फिलहाल उन्होंने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है.

वॉट्सएप पर हमसे जुड़ें. टाइप 'JOIN' और 99101 81818 पर भेज दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT