Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पिछली सरकार ने 4 साल में 25 लाख घर बनाए, हमने 1 करोड़ 25 लाख- मोदी

पिछली सरकार ने 4 साल में 25 लाख घर बनाए, हमने 1 करोड़ 25 लाख- मोदी

साल भर चले साई बाबा समाधि शताब्दी कार्यक्रम के समापन पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिरडी पहुंचे. शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए आज 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर शिरडी में खास कार्यक्रम किया जा रहा है. सुबह पीएम मोदी शिरडी के नए हवाई अड्डे पहुंचे वहां से हेलीकॉप्टर से श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी ने यहां साईं बाबा के मंदिर में पूजा भी की.

इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में की.

पीएम ने इस मौके पर बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा, “कोशिशें पहले भी हुई हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उनका लक्ष्य गरीबों को घर देकर सशक्त करने के बजाय, एक विशेष परिवार के नाम का प्रचार करना अधिक रहा है. घर अच्छा हो, उसमें शौचालय हो, बिजली हो, पानी हो, गैस का कनेक्शन हो, इस पर पहले कम ही ध्यान दिया गया.”

काग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा,

पिछली सरकार ने चार साल में कुल 25 लाख घर बनाए थे जबकि हमने चार साल में 1 करोड़ 25 लाख घर बनाए हैं. सोचिए, एक करोड़ ज्यादा मकान. सब कुछ तो वही है, वही साधन, वही संसाधन, वही लोग, लेकिन साफ नीयत से, गरीब की सेवा के भाव से जब काम होता है, तो ऐसे ही नतीजे मिलते हैं. अगर पिछली ही सरकार अभी होती तो इतने घर बनाने के लिए 20 साल लग जाते.
नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के साथ इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवारों को घर की चाभी सौंपी

पीएम मोदी ने शिरडी में पूजा के बाद साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2,44,444 परिवारों को उनके घर की चाभी सौंपी.

पीएम ने कहा,

मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है. ये नए घर आपके सपनों के प्रतीक तो है हीं, आपकी आकांक्षाओं को नए आयाम देने वाले भी हैं. अब आपका जीवन, आपके बच्चों का जीवन, सार्थक बदलाव के पथ पर चल पड़ा है. ये गरीबी पर जीत की तरफ बहुत बड़ा कदम है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2022 तक देश के हर बेघर-गरीब परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है. मुझे खुशी है कि करीब-करीब आधा रास्ता हम तय कर चुके है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में शिरडी में साईबाबा समाधि के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Oct 2018,12:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT