advertisement
लोकसभा चुनावों के नतीजे आने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन लगता है नरेंद्र मोदी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. तभी तो उन्होंने चुनाव नतीजे आने के करीब 10वें दिन बाद 'मन की बात' रख दी है. अभी साफ नहीं है कि वो दोबारा पीएम बनेंगे या नहीं, लेकिन नतीजों से पहले ही ‘मन की बात सीजन-2’ की डेट फाइनल हो गई है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी संडे को ‘मन की बात’ कार्यक्रम रखते आए हैं. खबरों के अनुसार, वो 2 जून से इसका दूसरा वर्जन शुरू करने वाले हैं.
द प्रिंट की खबर के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया है कि अगर मोदी वापस सत्ता में लौटते हैं, तो ‘मन की बात’ का दूसरा वर्जन अब हर महीने के पहले रविवार को टेलीकास्ट होगा.
मन की बात के जरिए पीएम मोदी सीधे जनता से बात करते हैं. ये पीएम बनने के बाद उनके सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक रहा है. 2014 में एनडीए की सत्ता आने के बाद अक्टूबर में मोदी ने पहली ‘मन की बात’ रखी थी. ये शो ऑल इंडिया रेडियो पर ये टेलीकास्ट होता है.
बिना चुनाव नतीजे आए ‘मन की बात’ कार्यक्रम शेड्यूल किया जाना थोड़ा अजीब है. अभी ये साफ नहीं है कि नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है.
वैसे एग्जिट पोल पर यकीन करें, तो सभी एनडीए को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं. सातवें फेज का मतदान खत्म होने के बाद आए तमाम एग्जिट पोल केंद्र में दोबारा एनडीए सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं.
एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमानों ने विपक्षी खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है. विपक्ष के कई नेताओं ने एग्जिट पोल खारिज कर दिए हैं, तो कई नेताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)