Home News India मोदी सरकार में कितने मंत्री? नए चेहरे, जिम्मेदारियां, पूरा अपडेट
मोदी सरकार में कितने मंत्री? नए चेहरे, जिम्मेदारियां, पूरा अपडेट
गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 68 वर्षीय मोदी और उनके मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी सहित कई बड़े विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी सहित 8,000 मेहमान शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अशोक मलिक ने इस बारे में बताया, ‘’यह पहली बार है जब 8,000 मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. यह समारोह गुरुवार को शाम 7 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक चलेगा.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया है. बात बिम्सटेक देशों के नेताओं की करें तो बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले जानिए 10 बड़ी बातें
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान मोदी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल की आखिरी रूपरेखा तय की गई. पीएम मोदी के साथ गुरुवार को करीब 60 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
वित्त मंत्री के दावेदार के तौर पर सबसे ज्यादा अटकलें पीयूष गोयल के नाम को लेकर हैं
तीन बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान को भी मोदी सरकार 2.0 में शामिल किया जा सकता है. शिवराज को कृषि मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.
इस बात की अटकलें तेज हैं कि अमित शाह नई सरकार का हिस्सा हो सकते हैं और उन्हें कोई प्रमुख मंत्रालय (वित्त, गृह, रक्षा या विदेश) दिया जा सकता है. हालांकि, अटकलें इस बात की भी हैं कि फिलहाल शाह बीजेपी अध्यक्ष बने रह सकते हैं क्योंकि अगले एक साल में कुछ प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर के मंत्रिमंडल में बरकरार रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी को एक प्रमुख प्रभार मिलने की संभावना जताई जा रही है.
मोदी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में बीजेपी की बढ़ती ताकत की झलक भी देखने को मिल सकती है. पश्चिम-बंगाल में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाने वाले मुकुल रॉय मंत्रिमंडल में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं.
बात बीजेपी की सहयोगी पार्टियों की करें तो शिवसेना और जेडीयू को 2-2 मंत्री पद (एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री) मिलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि एलजेपी और शिरोमणि अकाली दल को 1-1 मंत्री पद मिल सकता है.
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली एआईडीएमके को भी एक मंत्री पद दिया जा सकता है क्योंकि यह पार्टी तमिलनाडु की सत्ता में है और बीजेपी की प्रमुख सहयोगी द्रविड़ पार्टी है.
शिवसेना से अरविंद सावंत को केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. मुंबई दक्षिण से सांसद सावंत अनंत गीते की जगह लेंगे जो इस बार के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ से चुनाव हार गए.