advertisement
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी रविवार, 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इस भव्य समारोह को लेकर देश-विदेश की नामचीन हस्तियां भारत पहुंच गई हैं. चलिए जानते हैं कि अब तक क्या हुआ?
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी रविवार शाम अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे. राजघाट जाने के बाद मोदी ने बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 'सदैव अटल' पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले देश भर में उत्सव का माहौल है. बीजेपी समर्थक प्रधानमंत्री के शपथ समारोह के दिन अपने अपने तरीके से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रयागराज में विशेष आरती की गई.
दिल्ली में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं.
लघुचित्र कलाकार ने समारोह से पहले एक इंच के क्रेयॉन पर मोदी का छोटा चित्र बनाया है.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.
मनोनीत पीएम मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. हवाई अड्डे पर सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने उनका स्वागत किया. भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं.
इससे पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 8 जून को ही दिल्ली पहुंच गई हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे
सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ
मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे
शपथ ग्रहण समारोह से पहले परंपरागत कार्यक्रम के तहत, नई परिषद का हिस्सा बनने वाले सभी सांसदों को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया गया है.
इसके अनुसार, यहां उन सांसदों की सूची दी गई है, जिन्हें सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के साथ चाय पर आमंत्रित किया गया है:
एचडी कुमारस्वामी
जेडी(यू) सांसद रामनाथ ठाकुर
टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू
एक अन्य टीडीपी सांसद पेम्मासानी चंद्रशेखर
पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल जो असम के डिब्रूगढ़ से विजयी सांसद हैं
अर्जुन राम मेघवाल जो राजस्थान के बीकानेर से भाजपा के टिकट पर जीते थे
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
मनोहर लाल खट्टर
रक्षा खडसे
नित्यानंद राय
हर्ष मल्होत्रा
भागीरथ चौधरी
अमित शाह
जेपी नड्डा समेत कई नेता पीएम आवास पहुंचे हैं.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विपक्ष का कौन सा नेता शामिल होगा, ये अभी तय नहीं है. हालांकि, विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण उन्हें नहीं मिला है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा "राज्यसभा में मैं दल का उपनेता हूं मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है. मेरी कई सहयोगी दलों से बात हुई है उन्हें भी कोई निमंत्रण नहीं मिला है. मोदी जी की रुचि है कि विदेशी मेहमान इसमें आ जाएं ताकि ये इंटरनेशनल इवेंट बन जाए."
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक निम्नलिखित सड़कें बंद रहेंगी और केवल पैदल चलने वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी. ये राष्ट्रपति भवन के आस-पास के क्षेत्र हैं, जहां शपथ ग्रहण समारोह होगा:
संसद मार्ग (ट्रांसपोर्ट भवन और रफी अहमद किदवई मार्ग पर टी-पॉइंट के बीच),
नॉर्थ एवेन्यू रोड
साउथ एवेन्यू रोड
कुशक रोड
राजाजी मार्ग
कृष्ण मेनन मार्ग
तालकटोरा रोड
पं. पंत मार्ग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)