Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी हैं अज़ान के कद्रदान और सोनू निगम की नींद हराम?

मोदी हैं अज़ान के कद्रदान और सोनू निगम की नींद हराम?

अज़ान से सोनू निगम की नींद हुई खराब, लेकिन पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल, सलमान कभी नहीं हुए परेशान

आशुतोष सिंह
भारत
Updated:
(फोटो: Reuters)
i
(फोटो: Reuters)
null

advertisement

अज़ान मतलब इबादत का एक तरीका. इस शब्द का मतलब है बुलावा या आने के लिए पुकारना. मस्जिदों में ये पांच बार पढ़ा जाता है और नमाज पढ़ने के लिए बुलाया जाता है. अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर कई बार आपत्ति जताई जा चुकी है.

मुंबई हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नवी मुंबई के एक इलाके में लाउडस्पीकरों पर बैन लगाने का फैसला भी सुनाया था, लेकिन सोनू निगम ने ट्वीट कर अज़ान को धार्मिक गुंडागर्दी से जोड़ दिया है.

सोनू के समर्थन और विरोध में सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद है, किसी ने अज़ान वाले हिस्से पर आपत्ति जताई है, तो कोई गुंडागर्दी शब्द से नाराज है.

लेकिन हमारे देश में कई नामचीन हस्तियां अज़ान की कद्रदान भी हैं.

मैं नहीं चाहता किसी की प्रार्थना में तकलीफ हो- पीएम मोदी

सोनू निगम की नींद में खलल पड़ा, लेकिन पीएम मोदी ने अज़ान के दौरान 4 मिनट का मौन रखा था. वाकया 27 मार्च, 2016 का है. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे और बीच में ही सामने की मस्जिद के लाउडस्पीकर से अज़ान की आवाज आने लगी. पीएम ने 4 मिनट का मौन रखा, हाथ से भीड़ को भी शांत रहने का इशारा करते रहे, अज़ान खत्म होते ही दोबारा भाषण शुरू किया और कहा, ''मैं नहीं चाहता कि किसी की प्रार्थना में तकलीफ हो''.

ममता दीदी को बहाना नहीं देना है: अमित शाह

30 नवंबर, 2014 को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता शहर में रैली कर रहे थे. भाषण अभी शुरू ही हुआ था कि लाउडस्पीकर पर फिर अज़ान की आवाज गूंजी. अमित शाह ने भाषण रोकते हुए कहा, ''जरा बंद हो जाने दीजिए, हमें इनको कोई वजह नहीं देना है, ममता दीदी को.'' (वीडियो में देखिए- 23:00 से 27:00 के बीच अमित शाह का ये बयान )

अज़ान पर सोनिया का अदब

(फोटो: ANI)

21 नवंबर, 2016 को इलाहाबाद में एक सभा के दौरान सोनिया गांधी मंच पर बोल रही थीं. भाषण के बीच में ही अज़ान की आवाज सुनकर उन्होंने कुछ पल का मौन धारण किया और सिर पर पल्लू भी ले लिया. तब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई थी.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

राहुल गांधी ने अज़ान का किया सम्मान

बॉलीवुड भी है अज़ान का कद्रदान

सोनू निगम ने भले ही ट्वीट कर अज़ान को धार्मिक गुंडागर्दी बताया हो और इस पर इंडस्ट्री में उनका समर्थन और निंदा भी हो रही है, लेकिन सोनू को शायद ये पता नहीं कि सलमान खान, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स ने भी अज़ान की कद्र की है.

बिग बॉस-8 लॉन्च इवेंट रोका

सलमान खान ने बिग बॉस-8 के लॉन्च पर अज़ान सुनकर इवेंट ही रोक दिया था.

इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर तो अपने इस्तानबुल कंसर्ट में अज़ान की वजह से दो बार रुके थे. उनके इस कदम के लिए काफी तारीफ भी की गई थी.

प्रियंका को सुकून देता है अजान

देश की इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा को तो अज़ान काफी सुकून देता है. प्रियंका गंगाजल-2 की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में थीं. उनके होटल के कमरे में अज़ान की अावाज आती थी, जिस पर प्रियंका ने शिकायत करने के बजाय कहा था:

मैं रोजाना शूटिंग खत्म करने के बाद शाम को होटल की छत पर पहुंच जाती थी. हर ओर से अज़ान की आवाज सुनाई पड़ती थी. होटल के आसपास छह मस्जिदें थीं. ढलती शाम में होने वाली अज़ान से दिली सुकून मिलता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Apr 2017,04:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT