Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST देश की अर्थव्यवस्था में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगा: PM

GST देश की अर्थव्यवस्था में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगा: PM

‘एक देश, एक बाजार, एक कर’ की स्थापना आम आदमी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी: PM

द क्विंट
भारत
Published:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो: PTI)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो: PTI)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई से लागू होने के लिए प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने कहा है कि जीएसटी देश की इकाॅनोमी में 'परिवर्तनकारी' साबित होगा.

उन्होंने कहा कि 'एक देश, एक बाजार, एक कर' की स्थापना आम आदमी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी.

एक जुलाई से जीएसटी को लागू करना, राजनीतिक दलों, बिजनेस और इंडस्ट्री जगत सहित सभी हितधारकों के मिल जुलकर की गई कोशिश का नतीजा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

साइबर सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

जीएसटी से संबंधित आईटी सिस्टम में साइबर सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया.

अधिकारियों के साथ पीएम मोदी की ये समीक्षा बैठक करीब ढाई घंटे तक चली और इसमें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कैबिनेट सचिव ने हिस्सा लिया.

समीक्षा के साथ-साथ उन्होंने आईटी की तैयारियों, एचआर की तैयारियों, ट्रेनिंग और अधिकारियों को इसके प्रति संवेदनशील बनाए जाने, उठने वाले सवालों से निपटने वाली मशीनरी और इस पर निगरानी को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया.

इनपुट: IANS

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT