advertisement
पूरी दुनिया में आज क्रिसमस की धूम है. देशभर में लोग बड़ी तादाद में चर्च में जा में जाकर प्रार्थनाएं कर रहे हैं. मार्केट में भी क्रिसमस की चहल पहल दिखाई दे रही है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमक का ये त्यौहार ईसाई धर्म के प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा -'मेरी क्रिसमस, हम ईसा मसीह के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हैं और उनका जश्न मनाते हैं. शांति, एकता और करूणा का उनका संदेश हम सभी को प्रेरित करता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)