Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बराक ओबामा को पछाड़कर दुनिया के सबसे रसूखदार नेता बन पाएंगे मोदी?

बराक ओबामा को पछाड़कर दुनिया के सबसे रसूखदार नेता बन पाएंगे मोदी?

पीएम मोदी बराक ओबामा को पछाड़ते हुए सोशल मीडिया के बेताज बादशाह बनते दिख रहे हैं.

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय दुनिया के टॉप नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. पीएम ने न सिर्फ अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया, बल्कि कुर्सी संभालने के बाद भी वे अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं.

सोनिया गांधी के बनारस दौरे के दौरान तबीयत खराब होने पर पीएम मोदी ने उनकी हेल्थ को लेकर चिंता ट्विटर पर व्यक्त की थी और ये सुर्खियों में आ गया.

पिछले साल दिसंबर में भी उन्होंने अपने एक ट्वीट से सबको चौंका दिया जो उन्होंने अचानक लाहौर पहुंचकर की थी. 2014 में चुनाव जीतने के बाद उनका ट्वीट ‘भारत जीत गया’ सबसे ज्यादा लगभग 84,000 बार रिट्वीट किया गया.

ओबामा को पछाड़ेंगे

मोदी सोशल मीडिया के बादशाह कहे जा सकते हैं. बराक ओबामा के बाद मोदी ही ऐसे राजनेता हैं जहां उन्हें सबसे ज्यादा फाॅलो किया जाता है. सिर्फ पीएम मोदी के पास ही उनका अपना ऐप है जिसे लगभग 20 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है.

इकोनॅामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार हर महीने पीएम के फेसबुक पेज पर लाइक, शेयर और कमेंट के जरिए लगभग 4 लाख लोगों का इंगेजमेंट रहता है.

ट्विटर पर 1 करोड़ 7 लाख लोग उनका ट्वीट देखते हैं और लगभग 20 लाख लोग नरेन्द्र मोदी ऐप पर एक्टिव रहते हैं. सिर्फ जुलाई महीने की बात करें तो हर दिन इस ऐप को लगभग एक लाख लोग देखते हैं.

2019 का लक्ष्य है साधना!

क्या कभी आपने इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव क्यों हैं? प्रधानमंत्री का इनके पीछे सिर्फ एक लक्ष्य है लोगों तक सीधे पहुंच को बढ़ाना और सोशल मीडिया के जरिए 2019 के आम चुनाव के लिए नजर बनाए रखना, जिसमें सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

मोदी पहले ऐसे भारतीय नेता हैं जिन्होंने सोशल मीडिया की ताकत और क्षमता को बखूबी समझा और उसका उपयोग बेहतरीन तरीके से किया. एक तरह से देखा जाए तो 2014 का चुनाव सोशल मीडिया पर ही लड़ा गया था.

मोदी जी को इसका बहुत फायदा मिला और बाकी सब इस सफलता के सामने बौने नजर आए. माना जा रहा है कि 2019 का चुनाव इससे एक कदम आगे बढ़कर होगा. हो सकता है सोशल मीडिया के बाद यह पहला ऐप आधारित चुनाव हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाइक्स और फॉलो का है खेल

2019 के चुनाव के साथ एक और बात भी जुड़ रही है, वो यह कि- क्या सोशल मीडिया पर ओबामा को पछाड़ कर मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन जाएंगे? मोदी जी के पास फेसबुक पर 4 करोड़ के लगभग लाइक्स और ट्विटर पर 2 करोड़ से ज्यादा फॅालोवर हैं. जबकि ओबामा के फेसबुक पेज पर लगभग 5 करोड़ लाइक्स और ट्विटर पर साढ़े सात करोड़ फाॅलोवर हैं.

(फोटो: द क्विंट)

ओबामा होंगे रेस से बाहर!

तो क्या जनवरी में अपने राष्ट्रपति कार्यकाल को पूरा करने के साथ ओबामा सोशल मीडिया की रेस से भी अपने दोस्त मोदी के मुकाबले बाहर हो जाएंगे? मोदी जी के फॅालोवर्स की बढ़ती संख्या से तो यही लगता है कि वो अब इस रेस से बाहर होंगे और साथ ही ऐसा कोई भी दूसरा राष्ट्रपति पद का दावेदार भी नहीं है जो मोदी का मुकाबला कर सके.

हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के लगभग 80 लाख और 1 करोड़ ट्विटर फॅालोवर हैं. फेसबुक पर 50 लाख और 1 करोड़ लाइक्स हैं. साफ है कि मोदी जल्द ही 2017 तक सबसे ज्यादा फॅालो किए जाने वाले नेता बन सकते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है.

एक ग्लोबल पब्लिक रिलेशन और कम्यूनिकेशन फर्म बर्सन-मार्स्टेलर ने जून में एक ग्लोबल स्टडी की थी. उन्होंने भी कुछ इस तरह का ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कोई भी नकार नहीं सकता. उन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है जो सोशल मीडिया पर उनको अलग पहचान दिला रहा है.

फॉलोवर्स हैं ताकत!

पीएम मोदी की सोशल मीडिया पॉलिसी एक बेहद ही छोटी लेकिन विश्वसनीय टीम चलाती है. आॅफिशियल अकाउंट की बात करें तो पीएमओ इंडिया के ट्विटर पर 1.23 करोड़ और फेसबुक पर 1.11 करोड़ फॅालोवर हैं, जो सबसे अधिक हैं.

हालांकि व्हाइट हाउस के ट्विटर अकाउंट के ट्वीट्स तुलना में ज्यादा रिट्वीट होते हैं फिर भी फॉलोवर के मामले में मोदी आगे हैं. मोदी सोशल मीडिया पर चाहे कुछ भी बात कर लें वह लोगों का ध्यान ज्यादा खींचते हैं. यही वजह है कि 2015 तक दुनियाभर में उनसे ज्यादा कोई भी नेता फेसबुक पर लोकप्रिय नहीं हो पाया.

2 साल पूरे होने पर ‘मेरा देश बदल रहा है..’ गाने को जब फेसबुक पर पोस्ट किया गया तो इसे 80 लाख व्यू मिले. एक अनुमान के मुताबिक रोजाना लगभग 15 मिनट लोग नमो ऐप पर बिताते हैं.

सोशल मीडिया पर बढ़ा रहे हैं दायरा

भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ने फेसबुक को लीड किया हो लेकिन नरेंद्र मोदी एक कदम आगे बढ़ते हुए ऐप वाली जमात को लीड करेंगे. यूं तो हिलेरी क्लिंटन का भी अपना ऐप है, लेकिन वो रेस में अभी काफी पीछे हैं.

अब 6 अगस्त को पीएमओ का ऐप लाॅन्च हो रहा है. जो पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ और बढ़ाएगा.

हालांकि, पीएम मोदी की सक्रियता विवादों में भी आई जब उनपर कुछ राइट विंग की विचारधारा वाले ट्विटर अकाउंट को फॅालो करने के आरोप लगे. इन सब के बावजूद मोदी सोशल मीडिया पर बराक ओबामा को पछाड़ते हुए बेताज बादशाह बन रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Aug 2016,01:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT