advertisement
चंद्रयान-2 से लैंडर विक्रम के संपर्क की उम्मीदों के बीच नासा के मून ऑर्बिटर ने चांद के उस हिस्से की तस्वीरें ली हैं, जहां उसने सॉफ्ट लैंडिंग की नाकाम कोशिश की थी.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के एक प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नासा का लूनर रिकॉन्सियंस ऑर्बिटर यानी LRO स्पेसक्राफ्ट ने 17 सितंबर को विक्रम की लैडिंग की कोशिशों की कई तस्वीरें ली हैं. ये तस्वीरें चांद के साउथ पोल की हैं.
नासा अब इन तस्वीरों का विश्लेषण और समीक्षा कर रहा है. इधर, लैंडर विक्रम से संपर्क की डेडलाइन भी नजदीक आती जा रही है. इसकी डेडलाइन 21 सितंबर हैं. इसके बाद चांद के उस हिस्से में रात हो जाएगी जहां लैंडर विक्रम गिरा था. एआरओ के डेप्युटी प्रॉजेक्ट साइंटिस्ट जॉन कैलर ने नासा का बयान साझा किया जिसमें इस बात की पुष्टि की गई कि ऑर्बिटर के कैमरे ने तस्वीरें ली हैं.
इसरो के मुताबिक लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान चांद के सतह पर उतरने के बाद चौदह दिनों तक काम कर सकता है. मिशन की शुरुआत में इसरो ने कहा था कि लैंडर और रोवर की उम्र एक चंद्र दिवस का होगी. यह धरती के 14 दिनों के बराबर होता है.
सात सितंबर को चंद्रयान-2 के विक्रम का चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने की कोशिश सफल नहीं हो पाई थी.आखिरी क्षणों में इसका जमीनी केंद्र से संपर्क टूट गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)