Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शीला दीक्षित को अंतिम विदाई:पक्ष से विपक्ष तक के नेता जुटे:10 फोटो

शीला दीक्षित को अंतिम विदाई:पक्ष से विपक्ष तक के नेता जुटे:10 फोटो

शीला दीक्षित ने 20 जुलाई को दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में अंतिम सांसे लीं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
शीला दीक्षित ने 20 जुलाई को दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में अंतिम सांसे लीं
i
शीला दीक्षित ने 20 जुलाई को दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में अंतिम सांसे लीं
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का रविवार, 21 जुलाई को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर शनिवार शाम से रविवार की सुबह तक दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित उनके आवास पर रखा गया था,जहां नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ बीजेपी नेता एलके आडवाणी, सुषमा स्वराज, सोनिया गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके बाद उनका पार्थिव शरीर पार्टी मुख्यालय लाया गया. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस नेताओं ने उन्हें आखिरी विदाई दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शीला दीक्षित लगातार 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. दीक्षित को 17 दिसंबर,2008 में लगातार तीसरी बार दिल्ली विधान सभा के लिये चुना गया था. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. वो दिल्ली की दूसरी महिला मुख्यमंत्री थीं.

2014 में शीला दीक्षित केरल की गवर्नर बनीं. बीजेपी के सरकार में आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. शीला दीक्षित 1984 से 1989 के बीच कन्नौज से सांसद भी थीं. इस बीच वो राजीव गांधी की सरकार में संसदीय कार्यमंत्री भी बनीं.

शीला दीक्षित ने मिरांडा हाउस कॉलेज में पढ़ाई की थी. शीला दीक्षित के पति विनोद दीक्षित पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे. विनोद दीक्षित IAS अधिकारी थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT