Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल राष्ट्र को किया समर्पित

पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल राष्ट्र को किया समर्पित

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक उन सभी सैनिकों को एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अमर जवान ज्योति प्रज्वलित करते पीएम नरेंद्र मोदी
i
अमर जवान ज्योति प्रज्वलित करते पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः PIB)

advertisement

देश को आज एक ऐसा स्मारक मिला है, जो देश के परमवीरों की शौर्यगाथाओं को संजोए हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में बने देश के पहले युद्ध स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया. इस स्मारक में आजादी के बाद देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले 26,000 जवानों के नाम अंकित हैं.

शहीदों की याद में इस युद्ध स्मारक को इंडिया गेट के पास तैयार किया गया है. इस स्मारक में सेना, नौसेना और वायुसेना की 6 अहम लड़ाइयों का जिक्र है.

National War Memorial में क्या है खास?

  • मेमोरियल में चार चक्र बनाए गए हैं
  • सबसे अंदर अमर चक्र है जिसमें 15.5 मीटर ऊंचा स्मारक स्तंभ है, जहां अमर ज्योति जलेगी
  • दूसरा वीरता चक्र है. इसमें सेना, वायु सेना और नौसेना के छह अहम युद्धों के बारे में बताया गया है
  • तीसरा, त्याग च्रक है. इसमें उन 26,000 सैनिकों के नाम अंकित हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी
  • चौथा सुरक्षा चक्र है. इसमें 695 पेड़ हैं जो देश की रक्षा में तैनात जवानों को दर्शाते हैं
  • 21 परमवीर चक्र विजेताओं को विशेष सम्मान, सभी के स्कल्पचर तैयार
  • 1962 में भारत-चीन युद्ध, 1947, 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्ध, 1999 में कारगिल और अन्य ऑपरेशन में शहीद होने वाले जवानों के नाम
  • वॉर मेमोरियल की कुल लागत 176 करोड़ रुपये
  • यह वॉर मेमोरियल इंडिया गेट के पास 40 एकड़ जमीन पर बना है

तस्वीरों में देखिए कैसा है देश का पहला युद्ध स्मारक

तस्वीरों में देखिए National War Memorial

नेशनल वॉर मेमोरियल में लगाई गई हैं परमवीरों की प्रतिमाएं

परमवीर चक्र लांस नायक अल्बर्ट एक्का का स्टेच्यू(फोटोः PTI)

National War Memorial | पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

National War Memorial | पूर्व सैनिकों को संबोधन में पीएम मोदी ने क्या कहा?

  • हमारी सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक
  • सैनिकों ने हमेशा पहला वार अपने ऊपर लिया
  • देश पर संकट चाहे दुश्मन के कारण आया हो या प्रकृति के कारण आया हो, हमारे सैनिकों ने सबसे पहले हर मुश्किल को अपने सीने पर लिया है
  • हमारे सैनिकों ने हमेशा जोरदार जवाब दिया
  • पुलवामा में शहीद हुए हर बलिदानी को नमन करता हूं

National War Memorial | तय समय से पहले हो रहा है नेशनल वॉर मेमोरियल का लोकार्पण

पीएम मोदी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय समर स्मारक की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी. बीते दशकों में एक-दो बार प्रयास हुए लेकिन कुछ ठोस हो नहीं पाया. लेकिन आपके आशीर्वाद से साल 2014 में हमने राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की और आज तय समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है.’

National War Memorial | नया हिंदुस्तान आज नई नीति और नई रीति से आगे बढ़ रहा हैः पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘नया हिंदुस्तान, नया भारत, आज नई नीति और नई रीति के साथ आगे बढ़ रहा है. मजबूती के साथ विश्वपटल पर अपनी भूमिका तय कर रहा है. उसमें एक बड़ा योगदान आपके शौर्य, अनुशासन और समर्पण का है.’

National War Memorial | पूर्व सैनिकों के लिए बनाए जाएंगे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालः पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘बहुत लंबे समय से आपकी मांग थी कि आपके लिए सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाया जाएं. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे आपको ये बताने का सौभाग्य मिला है कि एक नहीं बल्कि हम ऐसे तीन सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाने जा रहे हैं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

National War Memorial | सेना को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैंः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की सेना को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. जिन फैसलों को नामुमकिन समझा जाता था, उन्हें मुमकिन बना रहे हैं. हमने रक्षा उत्पादन के पूरे इकोसिस्टम में बदलाव की शुरुआत की है. लाइसेंसिंग से एक्सपोर्ट प्रक्रिया तक, हम पूरे सिस्टम में पारदर्शिता ला रहे हैं.

National War Memorial | वैश्विक पटल पर मिल रहा है भारतीय सेना को सम्मानः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारतीय सेना की शक्ति को आज वैश्विक पटल पर सम्मान भी दिया जा रहा है. भारतीय सेना एक ऐसी सेना है, जो शांति की स्थापना के लिए हथियार उठाती है.’

उन्होंने कहा, ‘देश की सेना का मनोबल, देश की सुरक्षा तय करता है. इसलिए हमारे सभी प्रयासों में हमारी सोच और हमारी एप्रोच का केंद्रबिंदु हैं हमारे सैनिक, हमारे फौजी भाई हैं.’

National War Memorial | पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘साल 2009 में सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी. 2009 से लेकर 2014 तक पांच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई. ये हमारी ही सरकार है, जिसने बीते साढ़े चार सालों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी है.’

उन्होंने कहा, ‘सेना और देश की सुरक्षा को उन लोगों ने अपनी कमाई का साधन बना लिया था. शायद शहीदों को याद करके उन्हें कुछ मिल नहीं सकता था, इसलिए उन्हें भुलाना ही उन्हें आसान लगा.’

मोदी ने कहा, ‘बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर तक, सारी जांच का एक ही परिवार तक पहुंचना, बहुत कुछ कह जाता है. अब यही लोग पूरी ताकत लगा रहे हैं कि भारत में राफेल विमान न आ पाए. अगले कुछ महीनों में जब देश का पहला राफेल, भारत के आसमान में उड़ान भरेगा, तो खुद ही इनकी सारी साजिशों को ध्वस्त कर देगा.’

National War Memorial | सेना के लिए खरीदी अत्याधुनिक राइफलेंः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘सेना के लिए अत्याधुनिक राइफलों को खरीदने और भारत में बनाने का काम भी हमारी सरकार ने ही शुरु किया है. हाल ही में सरकार ने 72 हजार आधुनिक राइफल की खरीद का ऑर्डर दिया है. साथ ही हमारी सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपये का एम्यूनीशन यानि गोला-बारूद और गोलियां मिशन मोड में खरीदी है.’

National War Memorial | हमारी सरकार को मिला राष्ट्रीय युद्ध स्मारक राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्यः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देश को राष्ट्रीय समर स्मारक मिलने जा रहा है लेकिन राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल की भी तो यही कहानी थी. इस मेमोरियल को बनाने और राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य भी हमारी ही सरकार को मिला.’

उन्होंने कहा, ‘करीब ढाई दशक पहले इस स्मारक की फाइल चली थी, बीच में अटल जी की सरकार के समय बात आगे बढ़ी लेकिन उनकी सरकार के जाने के बाद स्थिति फिर जस की तस हो गई.’

National War Memorial | पहले की सरकारों में शहीदों के साथ क्यों किया गया ये बर्तावः पीएम

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आज देश का हर फौजी, हर नागरिक ये सवाल पूछ रहा है कि आखिर शहीदों के साथ ये बर्ताव क्यों किया गया? देश के लिए खुद को समर्पित करने वाले महानायकों के साथ इस तरह का अन्याय क्यों किया गया? वो कौन सी वजहें थीं, जिसकी वजह से किसी का ध्यान शहीदों के लिए स्मारक पर नहीं गया?’

National War Memorial | बिना नाम लिए गांधी परिवार पर पीएम का निशाना

पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडिया फर्स्ट और फैमिली फर्स्ट का जो अंतर है, वही इसका जवाब है. स्कूल से लेकर अस्पताल तक, हाईवे से लेकर एयरपोर्ट तक, स्टेडियम से लेकर अवॉर्ड तक – हर जगह एक ही परिवार का नाम जुड़ा रहता था.’

National War Memorial | अमर रहनी चाहिए शहीदों की शौर्यगाथाएंः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा ये स्पष्ट मानना है कि मोदी महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इस देश की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास सबसे ऊपर है. मोदी याद रहे न रहे, परंतु इस देश के करोड़ों लोगों के त्याग, तपस्या, समर्पण, वीरता और उनकी शौर्यगाथा अजर-अमर रहनी ही चाहिए.’

तस्वीरों में देखिए National War Memorial

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2019,05:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT