advertisement
कोरोनावायरस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार ने वायरस के खिलाफ एक लड़ाई शुरू कर दी है, जिसके तहत अहम फैसले लिये जा रहे हैं. वहीं, अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि, कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए नवोदय विद्यालय के छात्रावासों को उपयोग में लाया जाए. इसे जिलाधिकारियों को सौंपा जाए.
उन्होंने इस संबंध में नवोदय विद्यालय समिति (NVS) को निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा,
कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए छात्रों को एहतियातन नवोदय विद्यालयों ने इस बार 21 मार्च से ही गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इस बारे में घोषणा करते हुए कहा गया है कि 21 मार्च से 25 मई तक विद्यालय बंद रहेंगे.
देशभर में 600 से अधिक जवाहर नवोदय विद्यालय हैं, जिनका संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आनेवाली स्वायत्त संस्था NVS करती है. अब इन NVS को निर्देश दिया गया है कि जिन छात्रावासों में छात्र नहीं है उन्हें कोरोनवायरस के खिलाफ लड़ाई में उपयोग लाया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)