advertisement
शारदीय नवरात्रि में मां शक्ति के विभिन्न रूपों में से तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. चूंकि यह त्योहार शक्ति पूजा है, इसलिए हम आपके लिये नौ दिनों की विशेष श्रृंखला लाए हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में हम आपको नव दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के साथ-साथ देश की उन नारी शक्ति की भी कहानी बताएंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही खास हैं.
पौराणिक ग्रंथों में के मुताबिक एक बार महिषासुर नाम के एक राक्षस ने स्वर्गलोक पर हमला कर दिया और इंद्र को हराकर स्वर्ग पर कब्जा कर लिया. ऐसी विपदा में सभी देव त्रिदेव के पास पहुंचे और भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश को बताया कि महिषासुर नामक राक्षस ने युद्ध में पराजित करने के बाद देवराज सहित अन्य देवताओं के अधिकार छीन लिए हैं और उन्हें बंदी बनाकर स्वर्ग पर अधिकार जमा लिया है.
देवताओं की बात सुनकर तीनों भगवान इतना क्रोधित हो गए कि उनके मुख से ऊर्जा उत्पन्न होने लगी. यह ऊर्जा दसों दिशाओं में फैल गई, तब उसी समय वहां पर देवी चंद्रघंटा ने अवतार लिया और भगवान शिव ने देवी को अपना त्रिशूल और विष्णु जी ने चक्र दिया. इंद्र ने मां को अपना वज्र और घंटा प्रदान किया. भगवान सूर्य ने मां को तेज और तलवार प्रदान किए.इसके साथ-साथ अन्य देवताओं ने भी मां चंद्रघंटा को अस्त्र-शस्त्र प्रदान किए. इसके बाद मां को सवारी के लिए शेर भी दिया गया जिसके बाद मां महिषासुर से युद्ध करने के लिए निकल गई.
उस समय मां चंद्रघंटा का रूप इतना विशालकाय था कि उनको देखकर महिषासुर भयभीत हो उठा, महिषासुर ने असुरों को मां चंद्रघंटा पर आक्रमण करने के लिए कहा. तब सभी राक्षस युद्ध करने के लिए मैदान में आ गए. युद्ध हुआ और मां चंद्रघंटा ने सभी राक्षसों को मारते हुये अंत में महिषासुर का भी संहार किया. इस तरह मां चंद्रघंटा ने देवताओं की रक्षा की और उन्हें पुन: स्वर्ग प्रदान करवाया.
मां के चंद्रघंटा स्वरुप की मुद्रा युद्ध की है. ज्योतिष शास्त्रों में मां चंद्रघंटा का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है. मां के मस्तक पर घंटे के आधा चंद्रमा शोभायमान है, इसलिए मां दुर्गा के इस स्वरूप को चंद्रघंटा कहा गया है. देवी का यह स्वरूप कल्याणकारी है. इनके शरीर का रंग स्वर्ण जैसा चमकता है. मां की 10 भुजाएं हैं. मां खड़ग और खपरधारी हैं. मां के गले में सफेद फूलों की माला है. नवरात्री के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की साधना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले उपासक को संसार में यश, कीर्ति एवं सम्मान मिलता है.
·या देवी सर्वभूतेषु चन्द्रघंटा रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:॥
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में “Warrior Dadi” या “Warrior Aaji” के नाम की चर्चा जोर-शोर रही. Social Media में फेमस हो चुकी इन स्टार का नाम शांता पवार है. पुणे के हड़परसर की झोपड़पट्टी में रहने वाली शांता पवार को अब लोग वॉरियर दादी के नाम से जानने लगे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood ने दादी के लिये मार्शल अकादमी शुरू की है, जहां वॉरियर दादी बच्चों और महिलाओं को Self Defense यानी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देती हैं.
Lockdown में समस्या आई तो दादी सड़कों पर करतब दिखाने लगी.
सीता-गीता, त्रिशूल और शेरनी जैसी फिल्मों में दिखने वाली शांता पवार पर Covid-19 लॉकडाउन के दौरान पेट पालने तक का संकट गया था. ऐसे में 85 वर्षीय दादी ने भीख मांगने के बजाय काम करने का रास्ता चुना और आत्मसम्मान की रोटी के लिये सड़कों पर करतब दिखाने लगीं. दादी लाठी चलाने में माहिर हैं और उनका यही टैलेंट सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद से कई लोगों ने दादी के जज्बे को सराहा और सलाम किया. कई बड़े लोगों ने मदद के लिये हाथ भी बढ़ाया, एक्टर सोनू सूद ने उनसे बात की और एक मार्शल आर्ट एकेडमी भी शुरू करवा दी, जहां दादी बहुत कम फीस में महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)