advertisement
रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं. बता दें हिंदू धर्म में 5 नवरात्रों का जिक्र है. लेकिन इनमें सबसे धूमधाम से चैत्र और शारदीय नवरात्र मनाए जाते हैं.
देश भर में शारदीय नवरात्र का त्योहार बेहद उल्लास से मनाया जाता है. इस दौरान जगह-जगह पर दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की जाती है.
सूरत में नवरात्रि के मौके पर भक्तों ने हेलमेट पहनकर गरबा डांस किया. वीआर मॉल में रविवार को एक डांस ग्रुप ने लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए हेलमेट पहनकर गरबा डांस किया.
नवरात्रि के पर्व पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में सोनिया ने स्त्रियों के सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए ज्यादा कोशिश किए जाने की बात कही.
उन्होंने आगे कहा, ‘देवी के नौ रुप साहस, वीरता, समृद्धि, ऐश्वर्य, शक्ति, बुद्धि, ज्ञान, विवेक और सकारात्मक शक्तियों के प्रतीक हैं.उम्मीद है उपवास करने वाले लोग नकारात्मक शक्तियों को हराएंगे. इस नवदुर्गा पर्व पर पूरे देश में भाईचारे, प्रेम, शांति और शक्ति का संचार हो.’
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन पूजा अर्चना की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. मुंबई के मुंबादेवी मंदिर से भी आरती की तस्वीरें सामने आई हैं. नीचे देखें तस्वीरें.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को #नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय माता दी!’
नवरात्रि में अलग-अलग दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की स्थापना होती है. पहला दिन दुर्गा के शैलपुत्री अवतार का माना जाता है. पीएम ने लिखा,‘नवरात्रि के पहले दिन हम देवी दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा और आराधना करते हैं. शक्ति और शांति की प्रतीक मां शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही कामना है.’
पढ़ें ये भी: Chaitra Navaratri 2019:शारदीय नवरात्र से कैसे अलग है चैत्र नवरात्र
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)