Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20196 महिला नेवी ऑफिसर्स ने शुरू किया वो अभियान जो पहले कभी नहीं हुआ

6 महिला नेवी ऑफिसर्स ने शुरू किया वो अभियान जो पहले कभी नहीं हुआ

इंडियन नेवी की महिला टीम रविवार को जहाज से दुनिया के भ्रमण पर निकली

द क्विंट
भारत
Published:


इंडियन नेवी की महिला टीम रविवार को जहाज से दुनिया के भ्रमण पर निकली
i
इंडियन नेवी की महिला टीम रविवार को जहाज से दुनिया के भ्रमण पर निकली
(फोटो: Twitter/@nsitharaman)

advertisement

इंडियन नेवी की महिला टीम रविवार को जहाज से दुनिया के भ्रमण पर निकली. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लिए इसे ऐतिहासिक दिन बताया. बता दें कि ये 'नाविक सागर परिक्रमा' अपनी तरह का पहला ऑपरेशन है. सीतारमण ने पणजी के पास के INS मंडोवी बोट पुल में एक समारोह में टीम को रवाना किया.

6 मेंबर्स की महिला टीम भारत में बने जहाज INSV तारिणी से दुनिया का भ्रमण करेगी. इस टीम की कैप्टन हैं लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी.

'नेवी के लिए ऐतिहासिक दिन'

सीतारमण ने इस मौके पर कहा कि ये ऐसा अवसर नहीं हो जो 5 या 10 सालों में होता है. ये भारत और नेवी के लिए ऐतिहासिक दिन है. वैश्विक तौर से मुझे लगता है कि हमारी महिलाएं ऐसी चीज के लिए निकल रही हैं जिसे ज्यादातर नेवी ने सोचा भी नहीं है.

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा इस मौके पर मौजूद थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेवी की तारीफ

सीतारमण ने पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर को प्रेरणादायी राजनीतिक मार्गदर्शक बताया. मंत्री ने इस महत्वाकांक्षी और कठिन पहल के लिए नेवी की तारीफ की. सीतारमण ने भरोसा जताया कि महिला अधिकारी अपने अभियान में सफलता हासिल करेंगी.

उन्होंने कहा, ये महज एक सामान्य अभियान नहीं है. उनके संकल्प और साहस की हर पल परीक्षा होगी.

टीम में हैं कौन-कौन शामिल

लेफ्टिनेंट कमांडर जोशी के अलावा ‘नाविका सागर परिक्रमा’ टीम में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, लेफ्टिनेंट पी स्वाति , लेफ्टिनेंट विजया देवी, लेफ्टिनेंट पायल गुप्ता और लेफ्टिनेंट बी ऐश्वर्या शामिल हैं.

इस अवसर पर एडमिरल लांबा ने कहा कि ये पहली बार है जब भारतीय महिला दल की सदस्य दुनिया के जल सफर की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने कहा, समंदर में करीब 165 दिनों में जलयात्रा पूरी होगी. इस समंदर यात्रा में तारिणी जहाज फ्रेमेंटल (ऑस्ट्रेलिया), लिटेलटन (न्यूजीलैंड), पोर्ट स्टैनली (फाकलैंड) और केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) में रुकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT