Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवाब मलिक का आरोप - 'समीर वानखेड़े के परिवार के लोग करते हैं बॉलीवुड से उगाही'

नवाब मलिक का आरोप - 'समीर वानखेड़े के परिवार के लोग करते हैं बॉलीवुड से उगाही'

नवाब मलिक ने कहा, "हमें पूरा यकीन है कि सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>आर्यन खान ड्रग्स केस परनवाब मलिक ने फिर लगाया NCB पर आरोप</p></div>
i

आर्यन खान ड्रग्स केस परनवाब मलिक ने फिर लगाया NCB पर आरोप

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव और दुबई में थी, तब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और उनका परिवार भी वहां मौजूद था. मलिक ने कुछ फोटो शेयर कर इस बात का सबूत पेश किया है कि समीर वानखेड़े के परिवार वाले वहां मौजूद थे. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े की कुछ कथित तस्वीरें जारी की हैं.

नवाब मलिक ने कहा, "कंट्रोल ब्यूरो के जरिये, सुशांत सिंह की मौत के बाद एक विशेष अधिकारी को इस डिपार्टमेंट में लाया गया. खुदकुशी की जांच सीबीआई को दी गई, आत्महत्या या हत्या इसकी गुत्थी नहीं सुलझी, लेकिन NCB का पूरा खेल फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हो गया. रिया चक्रवर्ती को फर्जी तरीके से फंसाया गया. दर्जनों भर फिल्म एक्टर्स की परेड कराई गई. कुछ लोगों को मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया गया."

समीर वानखेड़े और बॉलीवुड के बीच किसी लिंक का इशारा करते हुए मलिक ने कहा, "कोविड काल में सारी इंडस्ट्री मालदीव में थी, अधिकारी के परिवार के लोग, खुद अधिकारी दुबई और मालदीव में क्या कर रहे थे. इसका खुलासा अधिकारी समीर वानखेड़े को करना पड़ेगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े इस सवाल का जवाब दें कि क्या जब पूरी इंडस्ट्री मालदीव में थी तो उनके परिवार के लोग मालदीव में थे? मलिक ने कहा, "हमें पूरा यकीन है कि सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है."

नवाब मलिक ने जैस्मीन वानखेड़े की तस्वीरें जारी की हैं. जैसमीन वानखेड़े मुंबई में एक सिनेमा संगठन की उपाध्यक्ष भी है.

शाहरुख के घर पहुंची NCB, अनन्या पांडे का भी नाम आया सामने

NCB की टीमें 21 अक्टूबर को शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर पहुंची. समीर वानखेड़े ने बताया कि NCB की टीम शाहरुख के घर आर्यन खान से संबंधित कुछ कागजात लेने गई थी. शाहरुख के घर कोई छापेमारी नहीं की गई है. वहीं, अनन्या पांडे को NCB ने समन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT